नौकरी सिर्फ दो, सत्ता पक्ष की सिफारिशें व धमकियां हजार, कैसे हो नियुक्ति, अफसर बेचारे लाचार

January 29, 2016 4:17 PM0 commentsViews: 250
Share news

 

संजीव श्रीवास्तव

vvvv

सिद्धार्थनगर का स्वास्थ्य मोहकमा इन दिनों संविदा पर दो पदों को लेकर साक्षात्कार में व्यस्त है, मगर इन दो पदो ंके लिए सत्ता पक्ष के नेताओं में सिफारश करने की होड़ सी मच गयी है।

सिफारशों को लेकर स्वास्थ्य विभाग के आला-अफसर खासे परेशान हैं। एक ओर अफसर इसी कारण से साक्षात्कार समाप्त होने के बाद भी परिणाम की घोषणा कर पाने में असहज महसूस कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ सिफारशों के कारण इन पदों के उपयुक्त अभ्यर्थी के चयन पर भी सवालियां निशान लगने लगे हैं।

मालूम हो कि जिला क्षय रोग विभाग में जिला समन्वयक और लेखाकार पदों के लिए संविदा पर नियुक्ति होनी है। इसके लिए सैकड़ों अभ्यर्थियों ने आवेदन जमा किया था।

सभी का साक्षात्कार गुरुवार एवं शुक्रवार को होना है। गुरुवार को साक्षात्कार लेने के लिए एसडीएम सदर, सीएमओ डा. जी.सी. श्रीवास्तव, डीटीओ डा. सतीश कुमार एवं डा. सौरभ चतुर्वेदी की टीम बैठी।

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के मुताबिक साक्षात्कार के दौरान सत्ताधारी दल के कई तेज-तर्रार नेताओं ने अपने-अपने कंडीडेटों का चयन करने संबंधी काल कर साक्षात्कार लेने बैठी टीम को मुश्किलों में डाल दिया।

की मानें तो एक नेता ने तो अपने कंडीडेट का चयन न होने पर अफसरों को अंजाम भुगतने की भी धमकी दे डाली है। अब साक्षात्कार लेने वाली टीम परिणाम घोषणा को लेकर अपने को असहज महसूस करने लगी है।

सिलसिले में जिला क्षय रोग अधिकारी डा. सतीश कुमार का कहना है कि अभी साक्षात्कार जारी है। रही बात सिफारशों की, तो फोन तो आए थे, मगर इस पद पर उसी की नियुक्ति होगी, जो इसके लिए उपयुक्त होगा।

Leave a Reply