अपने भ्रष्ट कारनामों से खुद ही हार की डगर पर पहुंच रहा सत्ताधारी दल- आफताब आलम
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर। बहुजन समाज पार्टी द्वारा आयोजित कैडर कैम्प में डुमरियागंज लोकसभा के प्रभारीध्प्रत्याशी आफताब आलम ने वर्तमान केन्द्र सरकार को उखाड़ फेंकने का आहवान करते हुए कहा है कि इसके लिए बसपा के कैडर गावों में अभी से क्रियाशील हो जायें तथा बूथ कमेटियों से तालमेल कर प्रत्येक ग्रामीण को भाजपा के जनविरोधी कार्यों से अवगत करायें।
आज यहां डुमरियागंज क्षेत्र के सिसई कला और इटवा के ऊंचडीह में आयोजित कैडर कैम्पों में पहुच कर बसपा प्रभारी आफताब आलम ने कैडरों से मुलाकात की और उन्हें बसपा समर्थक वोटरों को बूथों तक ले जाने की टिप दी। उन्होंने कहा कि उन्हें जनता को भाजपा सरकार के कारनामों, मसलन महंगाई, घोटालों, कमजोर तबके पर निरन्तर हो रहे अत्याचार को बताना चाहिए। इससे बसपा के वोटों में निश्चय ही वृद्धि होगी। उन्होंने वर्करों को निर्देश दिया कि बहन जी के सरकार की भी याद दिलायें। वह जनता को याद दिलायें कि उनके शासन में किस प्रकार गुंडों और दंगाइयों को छिप कर रहना पड़ता था ।
उन्होंने कहा कि बसपा कैडर आधारित पार्टी है। कैडर ही पार्टी की प्राणवायु हैं। इनकी चुनाव में भूमिका महत्वपूर्ण होती है। अंत में उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी का हर वर्कर अपने को चुनाव का प्रत्याशी मान कर काम करे तो सफलता और भी आसान हो जायेगी।
इससे पूर्व इटवा के ऊंचडीह में बसपा के पूर्व प्रत्याशी हाजी अरशद खुर्शीद और डुमरियागंज के सिसई कला में पूर्व प्रत्याशी, सैय्यदा खातून ने कहा कि यह चुनाव बड़ा निर्णायक है। अपने कुकर्मो से भाजपा खुद ही हार की डगर की ओर जा रही है। ऐसे में लोगों को उत्साह से काम लेकर आफताब आलम की जीत के लिए मेहनत करें। आफताब भाई की जीत से मां. बहन जी को प्रधानमंत्री बनाने के काम आयेगी।
इन दोनों कैडर कैम्पों में सुहेल फारुकी, ज्वाला प्रसाद राजभर, राधेश्याम गौतम, अंगद राज गौतम, पेशकार पासवान, राम कृपाल मौर्य, दिनेश चन्द्र गौतम, पी.आर.आजाद, सेराज अहमद, शम्स तबरेज, मुनीराम राजभर, मिश्री लाल गौतम, विनय कुमार चैधरी, अंजुम प्रधान, राम बहोर कन्नौजिया, विजय पाल कन्नौजिया, बच्चा राम बौद्ध, अकबाल मलिक, रामयज्ञ गौतम, अशोक राजभर, मनोज मिश्रा, नन्हे पाण्डेय, परवेज अहमद, लवकुश ओझ आदि उपस्थित रहे।