सिद्धार्थनगर में बोले गृहमंत्री अमित शाह- पांचवें चरण में 300 से ऊपर हैं सातवें तक 400 पार होगा

May 23, 2024 9:19 PM0 commentsViews: 679
Share news
अजीत सिंह
 
सिद्धार्थनगर। इंडिया गठबंधन का सूपड़ा साफ होने वाला है। पांचवें चरण तक भाजपा 310 सीटों को जीत चुकी है। छठवें और सातवें चरण में 400 पार का संकल्प पूरा होगा। कांग्रेस को 40 और सपा को चार सीट भी नहीं मिलने वाली है। डुमरियागंज वालों हर बार की तरह इस बार फिर कमल खिलाने का, सांसद को जीताने का और नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का कार्य करें। 
यह बातें बीएससी ग्राउंड में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कही। उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि यहां सड़कें बनी, मेडिकल कॉलेज बना, शिक्षा के क्षेत्र में काम हुआ अभी आगे और भी काम होगा। इंडिया गठबंधन में इतने लोग हैं, उसमें कौन-कौन प्रधानमंत्री बनेगा? यह तक पता नहीं है।
इनकी पार्टी के पास प्रधानमंत्री का कोई चेहरा भी नहीं है। धारा 370 हटा तो राहुल बाबा ने कहा कि इससे पाकिस्तान में कत्लेआम मच जाएगा। यह भाजपा की सरकार है। हम किसी से डरने वाले नहीं है। यहां ऐसे नेता हैं, जो देश विरोधियों के दिल में दहशत पैदा करने वाले हैं। अपने 15 मिनट के संबोधन में उन्होंने विपक्ष पर हमला करने के साथ ही भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगा और केंद्र सरकार की योजनाओं को भी गिनाया।
इस दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा, लोकसभा प्रत्याशी व सांसद जगदम्बिका पाल, सदर विधायक श्यामधनी राही, जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान, जिला मंत्री फतेबहादुर सिंह, विपिन सिंह, आशीष शुक्ला, तेजू विश्कर्मा सहित नेता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply