स्वतंत्रता दिवस के मौके पर महिला आयोग की सदस्य अर्चना ने सोहास बाजार में फहराया तिरंगा

August 16, 2022 7:05 pm0 commentsViews: 217
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में उप्र राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती अर्चना गोरखपुर से अपने निजी कार द्वारा विकास खंड उसका बाजार के सोहांस बाजार में स्थित तौहीद पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर विद्यालय के सभी शिक्षका एवं छात्र/छात्राओे के साथ ध्वजारोहण कर सामूहिक राष्ट्रगान जन गण मन की प्रस्तुति की गयी।

ध्वजारोहण के पश्चात उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य श्रीमती अर्चना ने विद्यालय में उपस्थित सभी छात्र/ छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आहवान पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में आज पूरा देश एवं प्रदेश आजादी का अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा का उत्सव मना रहा है। बच्चें हमारे देश के भविष्य है। भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार बच्चो के स्वास्थ्य और शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम में तौहीद पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक मो. फैसल सिद्दीकी, विद्यालय की प्रधानाचार्य तरन्नुम सिद्दीकी, प्रबन्धक पत्नी/कोषाध्यक्ष हफसा सिद्दीकी, शिक्षिका सुश्री पल्लवी, सुश्री कौसर, सुश्री तजरून्निशा, सुश्री हसीना, सुश्री अर्चना, सुश्री बबिता तथा विद्यालय के छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply