मान्यताप्राप्त पत्रकार संघ का हुआ गठन, एमपी गोस्वामी अध्यक्ष राजेश शर्मा महामंत्री

August 18, 2022 8:45 PM0 commentsViews: 109
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। जिले में मान्यताप्राप्त पत्रकार संघ की एक बैठक गुरुवार को अशोक मार्ग स्थित रेस्ट हाउस में आयोजित की गयी।जिसमें पत्रकारों से सम्बंधित विभिन्न समस्याओं पर चर्चा किया गया। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार रमेश पांडेय की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से वरिष्ठ पत्रकार एमपी गोस्वामी को अध्यक्ष, कैलाश नाथ द्विवेदी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रदीप वर्मा उपाध्यक्ष व राजेश शर्मा को महामंत्री चुना गया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ पत्रकार रमेश पांडेय ने कहा कि वर्तमान में पत्रकारों के हित के लिए मान्यता प्राप्त पत्रकारों को संगठित होने की आवश्यकता है। इस दौरान नव निर्वाचित अध्यक्ष एमपी गोस्वामी ने कहा कि सभी ने मिलकर उन्हें जो जिम्मेदारी दी है, उसका वह हर सम्भव निर्वहन करने को प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि जिले के मान्यता प्राप्त पत्रकारों सहित अन्य पत्रकारों की हर समस्याओं को निस्तारण के लिए वह सदैव तत्पर रहेंगे।

इस दौरान बैठक का संचालन कर रहे नव निर्वाचित महामंत्री राजेश शर्मा ने कहा कि यह संगठन पत्रकारों के हितों की लड़ाई तथा उनके हक व सम्मान के लिए सभी मोर्चों पर डटकर खड़ा रहेगा। यह संगठन समय-समय पर शासन-प्रशासन के सहयोग से पत्रकारों के लिए हर संभव कार्य करेगा।

गठन के दौरान सर्वसम्मति से मनोज श्रीवास्तव को कोषाध्यक्ष, प्रदीप सिंह को वरिष्ठ महामंत्री, जितेन्द्र कौशल को मंत्री, कृपाशंकर भट्ट वरिष्ठ संगठन मंत्री, विक्रांत श्रीवास्तव संगठन मंत्री, सलमान नफीस सम्प्रेक्षक एवं सन्दीप मद्वेशिया, ब्रहनदीन वरूण, मनोज चौबे को कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया। साथ ही रमेश पांडेय, सुनील मिश्रा, अजय श्रीवास्तव, अब्दुल मोइन उर्फ चुन्ने खान, रईश अहमद को संरक्षक बनाया गया है।

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार इरशाद सिद्दीकी, अजित मौर्या, करुणेश जायसवाल व अन्य उपस्थित दर्जनों पत्रकारों ने संगठन के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई व शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply