अनशनकारी सभासद को कुछ हुआ तो करूंगा आत्मदाह- शैलेन्द्र शर्मा
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। नगरपानलका परिषद में कथित भ्रष्टाचार को लेकर अनशन पर बैठे सभासद अमित सिंह श्रीनेत की तबीयत बिगड़ रही है। इस बारे में
नगर पंचायत उस्का बाजार के सभासद शैलेन्द्र शर्मा और आदर्श कुमार पांडेय ने एसडीएम सदर को चिटठी लिख कर चेतावनी दी है कि यदि अनशन कारी सभासद अमित सिंह श्रीनेत को कुछ हुआ तो वे आत्मदाह करने पर मजबूर हो जायेंगे।बता दें कि अमित अपने अन्य आधा दर्जन सभासदों के साथ कई दिनों से अनशन पर बैठे हुए हैं।
बताया जाता है कि नगर पालिका परिषद सि नगर में ऐसे कार्यों की निविदा लगाई गयी जो, काम पहले ही कराया जा चुका है। नपा अध्यक्ष के इस कथित अनियमितता को लेकर सभासद अमित सिंह श्रीनेत अपने कुछ साथी सभासदों को लेकर निविदा निरस्त की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठ गये।
आत्मदाह की चेतावनी देने वाले उस्का नगर पंचायत के सभासदों का कहना है कि अनशन पर बैठे 24 घंटे से ऊपर हो चुके है और आशनकारियों की हालत खराब हो रही है। ऐसे में उन्हें कुछ हुआ तो हम आत्मदाह कारने को मजबूर होंगे।