अपना दल एस के दो कार्यकताओं का अकस्मिक निधन, पार्टी में शोक की लहर
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। इटवा विधान सभा क्षेत्र में सोमवार की शाम को ट्रक की ठोकर से मौके पर ही हुए विजय चौधरी और राजेन्द्र यादव की मौतो से अपना दल में मातम छा गया है। दोनों नौजवान अपना दल के जिम्मेदार कार्यकर्ता थे।
अपना दल एस के युवा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत ने बताया कि साम लगभग 6 बजे जनपद सिध्दार्थ नगर के इटवा विधान सभा सचिव विजय कुमार चौधरी एवं उनके साथ पार्टी कार्यकर्ता राजेन्द्र यादव की सडक हादसे मे दर्दनाक मौत होने से अपना दल एस के कार्यकर्ताओ एवं पदाधिकारी शोक डुबे हुऐ। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शेषमणि प्रजापति एडवोकेट ने विज्ञिप्ति के माध्यम से दी है।