सपा की सरकार बनेगी तभी देश का संविधान और आरक्षण सुरक्षित रहेगा- खुर्शीद

August 19, 2024 3:39 PM0 commentsViews: 125
Share news

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। यूपी में 69000 शिक्षकों की भर्ती में आरक्षण घोटाले का पर्दाफाश करते हुए हाईकोर्ट ने भाजपा सरकार के काले कारनामों की पोल खोल दी है। कोर्ट ने यह भी चिंता जताई है कि एससी एसटी और ओबीसी लोगों का हक मारा गया है जो सोचनीय विषय है।

उक्त बातें समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय सचिव तथा जनपद सिद्धार्थनगर के प्रभारी खुर्शीद अहमद खान ने खुशराजपुर में छात्र नौजवान PDA जागरुकता सदस्यता अभियान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में कहीं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खुर्शीद अहमद खान ने कहा कि
अगर इस देश व प्रदेश में छात्रों, नौजवानों, किसानों, गरीबों, पिछड़ों, दलितो, शोषित समाज के लोगो तथा अल्पसंख्यको को अपना हक चाहिए, संविधान सुरक्षित चाहिए, आरक्षण बहाल रहे तो समाजवादी पार्टी की सरकार 2027 में बनानी होगी तभी आप का हक व अधिकार सुरक्षित होगा, देश का संविधान सुरक्षित होगा और आरक्षण भी लागू रहेगा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक विजय पासवान ने कहा कि देश के हालात किसी से छुपी नहीं है भाजपा के तानाशाही रवैए से देश को काफ़ी नुकसान हुआ है, सेना का मनोबल गिरा है, सरहदे असुरक्षित हुई है, बेरोजगारी बढ़ गई है, समाज में नफराते व्याप्त, अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा है, महिल अपराध तेजी से बढ़ा है, थाना ओर तहसील में भ्रष्टाचार बढ़ा है। भाजपा सरकार के इन कारनामों से जनता दुखी होकर अब समाजवादी पार्टी के तरफ उम्मीद भरी निगाहों से देख रही है।

समाजवादी पार्टी के युवा नेता आदिल शेख की अगुवाई में सफल संचालन जुनैद अहमद ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कैलाश शर्मा, आरिफ खां, बदरे आलम, सोनू पासवान, इरशाद अहमद, सुनील यादव, रामरूप प्रसाद, कयामुद्दीन, मतिउल्लह, अनिल शर्मा, बगेडू राम, उसमान खान, उबैदुरहमान, श्याम कुमार, सुंदर विषकर्मा, ऐनुल्लाह, शमशेर अहमद, नसीम, शाहबाज, मतिउल्लाह, मंगरू प्रसाद, आदर्श यादव, अब्दुल हफीज, सन्नी मौर्या, शमशेर अहमद, अशोक वर्मा सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply