डीएम राजा गणपति ने उद्यान पार्क के सौंद्रीयकरण का लोकार्पण मेधावी छात्रों से कराया

January 25, 2025 10:26 AM1 commentViews: 129
Share news

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। नवाचार के लिए तत्पर रहने वाले जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर ने शुक्रवार को एक और नजीर पेश किया। जिला मुख्यालय स्थित उद्यान पार्क में तालाब का सौंद्रीयकरण एवं गुलाब वाटिका का लोकार्पण मेधावी छात्रों से कराया।

हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा 2024 में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसौनी में प्रथम स्थान पाने वाली छात्रा खुश्बू, राजकीय इंटर कॉलेज नौगढ़ की छात्रा रोशनी के नाम का लोकार्पण पट्टिका लगवाकर एक नजीर पेश किया। इससे पहले डुमरियागंज में न्यू पीएचसी का शिलान्यास भी एक मेधावी छात्रा की अगुवाई में किया गया था।

Leave a Reply