नकब काट चोरों ने उड़ाये नकदी समेत लाखों के जेवर

August 10, 2015 6:24 PM0 commentsViews: 205
Share news

chor123
सिद्धार्थनगर जिले के भवानीगंज थानाक्षेत्र के ग्राम असाधरपुर में सोमवार की रात चोरों ने दो घरों में नकब लगाकर नकदी समेत लाखों के जेवर पर हाथ साफ कर दिया। सुबह घटना की सूचना मुकामी पुलिस को दी गयी।
चोरों ने असाधरपुर निवासी बाबूलाल एवं मो हनीफ के घरों में नकब काटा और आराम से चोरी कर फरार हो गये। बाबूलाल के घर से चोरों ने चार तोला सोना सहित नकदी कपडे व मो हनीफ के यहां से 5 हजार नकदी व एक मोबाइल चुरा लिया। सुबह जब लोगों की आंख खुली तो घटना की जानकारी हुई। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस मामले के छानबीन में जुटी है।

Leave a Reply