सिद्धार्थनगर में अवैध रेल टिकट का भंडाफोड़, दो को रेल पुलिस ने दबोचा

December 22, 2020 2:32 PM0 commentsViews: 77
Share news

 farzi-rail-tickey-ka-bhanda-fode-sdr

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। रेलवे पुलिस फोर्स थाना फरेंदा की टीम ने रविवार को लोटन कोतवाली क्षेत्र के सेमरहवा और सदर थाना क्षेत्र के गनेरा में छापा मार कर अवैध रेलटिकाटों कीक्री का भंडाफोड़ किया, वरन दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है। पलिस टीम दोनों को नकहा जंगल ले गई है, जहां उनसे गहराई से पूछताछ की जा रही है।

आरपीएफ पोस्ट नकहा जंगल के प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार के मुताबिक रविवार को सूचना मिली कि सिद्धार्थनगर जनपद के लोटन कोतवाली क्षेत्र के सेमरहवा चौराहा पर अजीत कुमार चौरसिया जनसेवा केंद्र रेलवे का अवैध‌ टिकट बनाकर बेचने कार्य किया जा रहा है। आरपीएफ टीम ने मौके पर पहुंचकर 12 रेल टिकट, नकदी, लैपटॉप और मोबाइल जब्त कर लिया गया। इसके साथ ही सदर थाना क्षेत्र के गनेरा बाजार स्थित इंडियन बैंक एवं इलाहाबाद बैंक ग्राहक सेवा केंद्र नामक दुकान पर रेल ई-टिकट का अवैध कारोबार किए जाने की जानकारी के बाद मौके से प्रेम मिश्रा से आठ रेलवे टिकट बरामद किया गया। साथ ही नकदी और लैपटॉप मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया।

दोनों के खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए कार्रवाई की गई। दोनोंभियुक्तों को पकड़ कर नकहा जंगल पोस्ट ले जाया गया है, जहां उनसे गहराई से पूछताछ की जा रही है। दोनों कोगिरफ्तार करने वाली टीम में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट नकहा जंगल के एसआई लोकेश कुमार पासवान, रेलवे सुरक्षा बल चौकी नौतनवा के एसआई सीपी यादव, आरक्षी अमरेश कुमार, राम निवास आदि शामिल रहे।

Leave a Reply