33वें बेसिक बाल क्रीड़ा समारोह में इटवा की उजाला बनी चैंपियन

November 21, 2025 7:54 PM0 commentsViews: 101
Share news

अजीत सिंह 

इटवा विकास खंड को चैंपियन का शील्ड सौंपते बीएसए शैलेश कुमार

सिद्धार्थनगर । 33वें जनपद स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा समारोह में इटवा की उजाला चैंपियन बनी। सामूहिक प्रदर्शन मे 136 अंकों के साथ ब्लाक इटवा प्रथम रहा जबकि 120 अंकों के साथ शोहरतगढ़ द्वितीय रहा। दो दिवसीय क्रीड़ा समारोह में इटवा विकास खंड के कंपोजिट विद्यालय मुरैलीडीह की उजाला ने 50, 100 व 200 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में उन्हें चैंपियन का खिताब दिया गया। सामूहिक प्रदर्शन में विकास खंड इटवा प्रथम व शोहरतगढ़ द्वितीय रहा जबकि 105 अंकों के साथ नौगढ़ व भनवापुर विकास खंड संयुक्त रूप से तृतीय रहे।

समापन अवसर पर शुक्रवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी शैलेश कुमार ने बच्चों को पुरस्कृत किया। बीएसए ने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। पढ़ाई के साथ बच्चों के लिए खेलकूद भी जरूरी है। खेलकूद से बच्चों में स्वस्थ प्रतिस्पर्घा की भावना विकसित होती है। प्रतियोगिता में सफल बच्चों को शुभकामना देते हुए असफल बच्चों से निराश न होकर अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए बेहतर प्रयास करने के लिए कहा।

कार्यक्रम में जिला व्यायाम शिक्षक उपेंद्र नाथ उपाध्याय व सीमा द्विवेदी, बीइओ रामकुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार पाल व महेंद्र प्रसाद , जिला समन्वयक अमित शुक्ला, करुणापति त्रिपाठी , इन्द्रसेन सिंह, बीके मिश्र, गुलाम रिजवी, रवींद्र गुर्जर, सत्येंद्र गुप्ता, राजकुमार यादव, माहेश्वरी पाठक, लोकेन्द्र प्रताप सिंह, अनिल, शशिकांत, अकमल फारुखी, सुखबीर, सुग्रीव आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply