शिक्षिका अंजलि यादव के हत्या की घटना का पर्दाफाश करने की मांग, आन्दोलन करेगा शिक्षक संघ

May 25, 2019 9:20 AM0 commentsViews: 794
Share news

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनग। विकास क्षेत्र में कार्यरत शिक्षिका अंजली यादव के संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मरने के 72 घंटे बाद भी पुलिस द्वारा कोई खुलासा व कार्रवाई न होने से शिक्षकों में आक्रोश फैल रहा है। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने हत्या का पर्दाफास जल्द न होने की दशा में आन्दोलन की धमकी दी है।

शुक्रवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष राधेरमण त्रिपाठी व मंत्री योगेंद्र प्रसाद पांडेय के संयुक्त हस्ताक्षर से जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया और शीघ्र कार्रवाई किए जाने की मांग किया गया है।

ज्ञापन में क़हा गया है कि जिस तरह से शिक्षिका के साथ घटना हुई है उससे किसी साजिश के तहत हत्या किए जाने की आशंका प्रतीत हो रही है। पुलिस प्रशासन को पूरी घटना की गहराई से जांचकर पर्दाफाश करना चाहिए और इस घटना में संलिप्त दोषियों को सजा दिलाना चाहिए। इसमें देरी होने से शिक्षकों में आक्रोश फैल रहा है इस कारण संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा।

Leave a Reply