सांसद, विधायक अपनी निधि व सैलरी से जनपद में करें कोरोना से रोकथाम में मदद- हेमन्त चौधरी

March 24, 2020 1:29 PM0 commentsViews: 333
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। अपना दल (एस) युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष हेमन्त चौधरी ने कहा कि जनपद सिद्धार्थनगर एक अति पिछड़ा जिला होने के साथ – साथ इस जनपद की सीमा नेपाल से सटा हुआ है इसके दृष्टिगत यहाँ के सांसद और सभी विधायकों से अपील करता हूँ कि एक जिम्मेदार जनप्रतिनिधि होने के नाते इस जनपद में कोरोना वायरस जैसी गंभीर बीमारी के संक्रमण की रोकथाम के लिए अपनी – अपनी निधि के साथ – साथ तनख़्वाह से भी पैसा देकर यहां की जनता को इससे बचाने में मदद करें.

हेमन्त चौधरी ने कहा कि पिछले 2 दिनों में प्रदेश में अनुप्रिया पटेल , हरीश द्विवेदी, रितेश पाण्डेय, केशव मौर्या सहित कई सांसद और विधायको ने कोरोना वायरस की रोकथाम में आवश्यक सामग्री खरीदने हेतु मदद के लिए आगे बढ़कर अपनी निधि और तनख़्वाह अपने अपने जनपदो में दिए हैं जिससे प्रशासन को आवश्यक सामग्री खरीदने में मदद मिल सके.

उन्होंने कहा कि केंन्द्र और प्रदेश दोनो सरकारे इस गंभीर संक्रमण को रोकने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद हैं और आवश्यक कार्यवाही कर रही हैं लेकिन अगर सरकार का सहयोग सभी जनप्रतिनिधि भी दें दे तो इस महामारी को रोकने में आसानी होगी.

 

Leave a Reply