किसानों को पुजीपतियों का गुलाम बनाना चाहती है भाजपा सरकार – माता प्रसाद पाण्डेय

September 21, 2020 7:12 PM0 commentsViews: 241
Share news

आरिफ मकसूद

तहसील मुख्यालय परिसर में धरना स्थल पर बैठे सपा नेता एंव कार्यकर्ता

इटवा ,सिद्धार्थ नगर । तहसील मुख्यालय परिसर में सोमवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सपा कार्यालय से प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना स्थल तक पहुंचे।

धरना प्रदर्शन में मुख्य अतिथि माता प्रसाद पाण्डेय ने उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार की गलत नीतियों के चलते संकट बढ़ने, किसान, नौजवान, आरक्षण पर वार, कानून व्यवस्था ध्वस्त, सपा के कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न, भ्रष्टाचार और घोटालों पर नियंत्रण नहीं, महिलाओं और बच्चियों के असुरक्षित, किसान विरोधी, आदि मुद्दों को लेकर इटवा उपजिलाधिकारी उत्कर्ष श्रीवास्तव को राज्यपाल उत्तर प्रदेश के नाम ज्ञापन सौंपा इस दौरान इटवा पुलिस क्षेत्राधिकारी , इटवा थानाध्यक्ष रामेश्वर यादव , त्रिलोकपुर थानाध्यक्ष रणधीर मिश्रा , मिश्रोलिया थानाध्यक्ष मनोज त्रिपाठी फोर्स के साथ मौजूद रहे।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार युवाओं से किए गए वादों को पूरा करने में असफल साबित हुई है और अब राज्यसभा में बहुमत न होने के बावजूद विधेयक पास कर किसानों पर अत्याचार कर रही है । पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है , योगी सरकार फर्जी इनकाउंटर करवा रही है , कोरोना किट में जमकर लूट की गई है , किसानों को पूजीपतियों का गुलाम बनाने पर तुली है ।

इस मौके पर अजय चौधरी , तौलेश्वर तिवारी , उदयभान तिवारी , मतिउल्लाह , दिवेंद्र सिंह ,अमित दुबे , कमरुज्ज़मा खान , बेचई यादव , काली चरण यादव , नैमुल्लाह , अजमल , साबिर , वृजभूष्ण पाण्डेय , राजन पांडेय , अब्दुल लतीफ़ , अभिषेक सिंह , राकेश पाण्डेय , मोहम्मद नईम , मौलाना अब्दुल मोईद , राजू खान , सुशील तिवारी , नूर आलम , रवि दुबे , आदि सैकड़ों सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Leave a Reply