पंचायत चुनाव सपा के लिए विधानसभा का सेमीफाइनल़ पूर्व सांसद आलाेक तिवारी
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर, समाजवादी पार्टी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ेगी। क्यों कि यह चुनाव समाजवादी पार्टी के लिए विधानसभा क्षेत्र चुनाव का सेमीफाइनल होगा। इसी से लखनऊ की राह आसान होगी। इसलिए कार्यकर्ताओं को इसमें प्राणपण से जुट जाना चाहिए।
यह बांते राज्य सभा के पूर्व सदस्य आलोक तिवारी ने कहीं। वह गत दिवस समाजवादी पार्टी की जिला कार्यालय पर जिला इकाई की मासिक बैठक में बतौर मुख्य अतिथि संबोधन में कहीं। उन्होंने कहा कि देश में पंचायत चुनाव सबसे कठिन चुनाव हैं। जब सपा के सिपाही अधिकांश स्थानों पर प्रधान,बीडीसी,जिला पंचायत सदस्य जीत कर आएंगे तो प्रदेश में होने वाले विस चुनाव में उसका असर पडेगा। अध्यक्षता करते हुए सपा जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक लाल जी यादव ने कहा कि जिला पंचायत सदस्य पद के आवेदन करने वाले लोगों के जनाधार को आंकलन सपा चुनाव लड़ाएंगी। इसके लिए विधानसभा क्षेत्र वार बैठक किया जाएगा। वहां पर आवेदन लेकर बूथ प्रभारियों से राय लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जो बूथ इकाई को अगर मजबूत सही ढंग से करने के साथ ही वहां के पदाधिकारियों के सुख दुःख में शामिल रहे तो पंचायत चुनाव में पार्टी की जीत निश्चित है। यादव ने कहा कि सपा सरकार में ही समाज के दबे कुचले लोगो को आरक्षण के माध्यम से प्रधान, बीडीसी, जिला पंचायत सदस्य, प्रमुख के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद पर काबिज हुए थे। पूर्व विधायक विजय पासवान, पूर्व प्रत्याशी डुमरियागंज राम कुमार चिंकू यादव, जिला उपाध्यक्ष सरफराज भ्रमर व तौलेश्वर निषाद ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि जो जमीन पर संघर्ष करेगा। वह निश्चय ही पंचायत चुनाव में मुकाम हासिल करेगा। हमे इस चुनाव को पूरी गंभीरत से लड़ना होगा। बैठक का संचालन जिला महासचिव कमरुजमा खान ने किया।
इससे पूर्व पूर्व नपा अध्यक्ष जमील सिद्दीकी, जुनैद चौधरी, वीरेंद्र तिवारी, जोखन चौधरी, चमन आरा राइनी, प्रदीप पत्थर कट्ट, चंद्रजीत जायसवाल, केपी कन्नौजिया, कामता यादव, राम चंद्र यादव, अयोध्या साहू, कृष्ण कुमार चौधरी, परशुराम यादव, अंबिकेश श्रीवास्तव, शैलेंद्र शर्मा, घनश्याम जायसवाल, विजय यादव, प्रदीप पत्थर कट्ट, अमून मेकरानी, तोताराम वर्मा,रामू यादव, सुभांगी भारत, अनूप त्रिपाठी, अनीता द्विवेदी, सत्य नारायण यादव, रमापति पांडेय, शालिनी त्रिपाठी व कलाम सिद्दीकी आदि ने संबोधित किया।
कार्यक्रम में सब्बू सलीम, विश्राम यादव, घनश्याम जायसवाल, अमरेंद्र पांडेय, फिरोज चौधरी, रमजान अली, जमाल उर्फ पुत्तन, बहरैची प्रेमी, अनुराग जायसवाल, शशांक त्रिपाठी, गौतम मिश्र, सुनील यादव, एयान भ्रमर, विश्वभंर श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के पूर्व सभी ने जिलाध्यक्ष समेत जिला इकाई के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को फूल माला पहना कर अभिनंदन किया।