नेपाल: राष्ट्रीय मदरसा संघ ने संसद को फिर से बहाल किये जाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया स्वागत

July 13, 2021 11:19 AM0 commentsViews: 146
Share news

सग़ीर ए ख़ाकसार

कृष्णानगर, नेपाल। राष्ट्रीय मदरसा संघ  नेपाल व नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (नेकपा) की स्थानीय कमेटी ने   सुप्रीम कोर्ट के संसद को फिर से बहाल किये जाने के फैसले का  स्वागत करत हुए इसे लोकतंत्र की अप्रतिम जीत बताया है। दोनों संगठनों ने कहा है कि इससे देश में राजनैतिक स्थिरता बढ़ेगी जिससे देश के समग्र विकास को गति मिलेगी।

राष्ट्रीय मदरसा संघ के अध्यक्ष डॉ अब्दुल गनी अलकूफ़ी ने कहा कि इस फैसले से यह साबित हो गया है कि प्रधानमंत्री ओली द्धारा संसद को भंग किये जाने का निर्णय गलत था।अलकूफ़ी ने कहा कि इस फैसले से जनता का भरोसा न्ययालय में और भी मज़बूत हुआ है। राष्ट्रीय मदरसा संघ के महासचिव मौलाना मशहूद खान नेपाली ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने संविधान और कानून के पक्ष में फैसला सुनाया है। नेपाली ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से राजनैतिक स्थिरता में मदद मिलेगी ।

  सीपीएन-कृष्णनगर नगर समिति के अध्यक्ष जाबेद आलम, राष्ट्रीय मदरसा संघ के उपाध्यक्ष शेख जायस मक्की, तुफेल अहमद खान आदि ने सर्वोच्च न्यायालय के फैसले पर प्रसन्नता व्यक्त की है।

 

Leave a Reply