सपा की तीन बैठकों से गैरहाजिर रहने वाले नेता पार्टी से निकाले जा सकते हैं

August 8, 2021 11:17 AM0 commentsViews: 630
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। समाजवादी पार्टी का कोई भी पदाधिकारी अगर पार्टी बैठकों से गैरहाजिर रहा तो उके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसें संगठन और पार्टी के बाहर कर दिया जाएगा। यह कड़ा फैसला जिला इकाई की बैठकों के प्रति लापरवाह पदाधिकारियों के मद्देनजर लिया गया है।

साजवादी पाटी की जिला कार्यकारिणी की बैठक में गत दिवस निर्णय लिया गया कि कोई भी पदाधिकारी यदि जिला कमेटी की मासिक बैठकों भाग नहीं लेंगे। तो प्रांतीय कमेटी की सहमति से ऐसे पदाधिकारियों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया जायेगा।

बता दें कि विधानसभा चुनाव सर पर हैं फिर भी विगत कई मीटिंग में पद लेने वाले जिम्मेदार बैठक में भाग नहीं ले रहे हैं। जिससे पार्टी के कार्यक्रम एवं सपा की उपलब्धियां जनता तक सही ढंग से नहीं पहुंच पा रही हैं।

बैठक को सम्बोधित करते हुए शनिवार को समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक लालजी यादव ने कहा कि सभी बूथ प्रभारी अपने अपने गाँव की वोटर लिस्ट की जांच कर लें। 1 जनवरी 2022 को जिन लोगों की उम्र 18 वर्ष हो रही है, उनके नाम मतदाता सूची में जुड़वाने का काम करें। लालजी यादव ने कहा कि भाजपा खासकर यादव, मुस्लिम एवं दलित वर्ग के मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने के लिए शासन स्तर के लोग लगे हैं, इससे सावधान रहने की जरूरत है।

बैठक का संचालन जिला महासचिव कमरूजमा खान ने किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक विजय पासवान, जिला उपाध्यक्ष तौलेश्वर निषाद, सरफराज भ्रमर, नपा अध्यक्ष बांसी पटवारी राइनी, पूर्व नपा अध्यक्ष बांसी व महिला सभा अध्यक्ष चमन आरा राइनी, केके त्रिपाठी, जोखन चौधरी, विजय यादव, विभा शुक्ला, शालिनी त्रिपाठी, सुभांगी भारत, कलाम सिद्दीकी, जेपी यादव, अंबिकेश श्रीवास्तव, राकेश दूबे, राजकुमार यादव, चंद्र जीत यादव आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply