दो अलग अलग हादसे में तीन युवतियों की डूब कर मौत, तीन को ग्रामीणों ने बचाया
जोगिया कोतवाली तथा थाना इटवा क्षेत्र में हुआ हादसा, होली का पर्व के बाद नहाने गई थीं सभी महिलाएं
पति पत्नी तो बच गये लकिन दोनों की बहनों को को मौत के मुंह सेनिकालने की कोशिश कामयाब न हुई
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर। जिले के जोगिया कोतवाली तथा इटवा थाना क्षेत्र में हुए अलग अलग हादसों के दौरान नदी में डूब कर तीन तीन युवतियों की मौत हो गयी तथा डूब पति पत्नी व एक अन्य युवती की जान ग्रामीणों द्धारा बचा ली गईं। अच्छे घरों की बेहद स्मार्ट लगने वाली इन युवतियों की मौत से उनके घरों में कोहराम मच गया है। एक युवती तो गोरखपुर की थी। इस खबर से उनके घर भी मातम का माहौल है।
रिया पाांंडेेय
बताया जाता है कि हर्रेया कोतवाली क्षेत्र के हरैया गांव के पास से गुजरने वाली बूढ़ी राप्ती नदी में नहाने गई एक युवती व एक किशोरी की डूबकर मौत हो गई, जबकि दो डूब रहे दो दंपती को लोगों ने बचा लिया। ये लोग होली खेलने के बाद रंग धुलने के लिए नदी में नहाने गई थीं। इसमें एक अपने ननिहाल में आई थी। गोताखोंरो की मदद से शव को बाहर निकाला गया।
खबर हैकि गोरखपुर के नीनाथापा गांव के टोला के झरना निवासिनी 19 साल की आकांक्षा पांडेय दो दिन पहले अपने बुआ के यहां सिद्धार्थनगर जनपद के जोगिया कोतवाली क्षेत्र के हरैया गांव निवासी बबलू पांडेय के घर होली खेलने आई थी। शनिवार को अपनी फुफेरी बहन 17 साल की रिया पांडेय गांव में खूब होली खेली। बताया जा रहा है कि दोपहर में अपने बड़ी बहन प्रिया एवं जीजा विशाल के साथ गांव के बगल स्थित बूढ़ी राप्ती नदी में नहाने चली गई। नहाते समय दोनों लड़कियां गहरे पानी में पहुंच गई और डूबने लगीं।यह देख पति पत्नी नेमिल कर उन्हें बचाने की कोशिश की लकिन इस कशिश में वे दोनों भी डूबने लगे। नदी के पास खड़े कुछ ग्रामीणों ने घटना देख कर नदी में कूद कर उन्हें बचाने की कशिश की। पति पत्नी को तो बचा लिया गया मगर आकांक्षा व रिया का पता न लगा। संभवता वह पानी के गहरे कुंड में चली गई थीं। बाद में गोताखोरों ने उनकी लाश निकाला। इस घटना से दोनों के परिवार में कोहराम मच गया।
नीलम
इसी प्रकार इटवा क्षेत्र के थाना त्रिलोकपुर अंतर्गत होली मनाने अपने फूफा के घर आई किशोरी राप्ती नदी में डूब गई, जबकि उसके साथ गई दूसरी किशोरी को ग्रामीणों ने समय रहते बचा लिया। स्थानीय गोताखोरों देर शाम तक गायब किशोरी की तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली। घटना इटवा थाना क्षेत्र के बगहवा गांव में शनिवार शाम को हुई। बताते हैं कि ग्राम तरांव गांव निवासी मोहन की 17 वर्षीय बेटी नीलम होली का त्यौहार मनाने इटवा थाना क्षेत्र के बगहा गांव निवासी अपने फूफा नंदलाल के घर आई थी। इसके साथ ही क्षेत्र के मानादेई गांव की रहने वाली 15 साल की राधा भी नंदलाल के घर आई थी।
बताते हैं कि शनिवार को होली खेलने के बाद नीलम और राधा कपड़ा धुलने गांव से सटकर बहने वाली राप्ती नदी के तट पर गई थी। जहां, कपड़ा धुलने के दौरान नीलम गहरे पानी में चली गई। उसे तैरना नहीं आता था, इस काहरण नीलम पानी में डूबने लगी। यह देख राधा उसे बचाने के लिए पानी में घुस गई, जिसके बाद राधा भी पानी में डूबने लगी। दोनों को नदी में डूबते देख आसपास मौजूद लोग वहां पहुंच गए। जब तक ग्रामीण वहां पहुंचते नीलम डूब चुकी थी। वहीं लोग राधा को सुरक्षित नदी से बाहर निकाल लिए। उसकी जान बच गई। स्थानीय गोताखोरों की मदद से देर शाम तक नीलम की तलाश की जा रही थी, मगर उसका कहीं कोई पता नहीं चल सका था। इस संबंध में एसओ इटवा पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि गोताखोरों की मदद से तलाश की जा रही है।