मृतक पत्रकार के परिवार को आर्थिक सहायता के लिए प्रेस क्लब ने लिखा सीएम को पत्र

September 8, 2023 8:41 PM0 commentsViews: 237
Share news

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। जनपद के युवा पत्रकार सिहेंश ठाकुर के निधन के बाद पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता के लिए सिद्धार्थ प्रेस क्लब की ओर से मुख्यमंत्री समेत सांसद, जिलाधिकारी को पत्र लिखा गया है।

संगठन के अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव ने भेजे गए पत्र में अवगत कराया है कि इलेक्ट्रानिक चैनल के पत्रकार रहे सिहेंश ठाकुर की युवा अवस्था में असमय लंबी बीमारी के बाद निधन होने से उनके परिवार के समक्ष आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।

परिवार में आय का अब कोई स्रोत नहीं रह गया है। तीन बच्चों की पढ़ाई के लिए भी समस्या खड़ी हो जाएगी। बड़ी पुत्री एक प्राइवेट कॉलेज से बीटेक कर रही है। जबकि दो पुत्र भी पढ़ाई कर रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से आर्थिक सहायता देने के साथ ही सांसद जगदंबिका पाल, जिलाधिकारी से भी अपने स्तर से शासन में पत्राचार करने का अनुरोध किया है।

Leave a Reply