संकुल शिक्षक दिसम्बर तक अपने विद्यालय निपुण बनाएं– बीईओ

October 11, 2023 9:43 PM0 commentsViews: 316
Share news

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। नगर पंचायत उसका बाजार के बीआरसी पर बुधवार को संकुल शिक्षक की बैठक में बीईओ महेंद्र कुमार ने सभी शिक्षको द्वारा अपने अंगीकृत विद्यालय को माह दिसंबर तक निपुण बनाने का लक्ष्य दिया। इस हेतु संकुल शिक्षकों से भी सुझाव विचार मांगे गये तथा विद्यालय को निपुण बनाने की कार्ययोजना पर चर्चा हुई।

बैठक में बताया गया कि सभी शिक्षक व शिक्षामित्र निपुण लक्ष्य ऐप पर लागिन होकर उससे बच्चों का परीक्षण करते रहें, आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका के अनुसार शिक्षण कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। बीईओ ने बताया की बच्चों को पढ़ाते समय गतिविधि आधारित शिक्षण व टीचिंग लर्निंग मैटेरियल का प्रयोग करें।

गुलाम जिलानी ने निपुण फाउंडेशनल टूलकिट का वीडियो दिखाते हुए प्रतियोगिता पूर्ण करने हेतु प्रेरित किया। बैठक में एआरपी सुभाषचन्द्र, अजीजुर्रहमान, संकुल शिक्षक आशुतोष उपाध्याय, श्याम सिंह हाड़ा, बालजीत कुमार, शब्बीर अहमद, डिम्पल गुप्ता, रंजना वर्मा, पूजा पाण्डेय, बालमुकुंद, धीरेन्द्र कुमार शुक्ल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply