सिटी पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षा फल घोषित, रिपोर्ट कार्ड व मेडल पाकर बच्चे हुए खुश
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। जनपद मुख्यालय के उसका रोड पर स्थित सिटी पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया। विद्यालय में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों को मेडल, रिपोर्ट कार्ड और स्मृति चिन्ह देकर उनके अभिभावक के साथ सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक मनोज श्रीवास्तव ने बच्चों और अभिभावकों से कहा कि बच्चों की प्रतिभा केवल उनके रिजल्ट के परिणाम से नहीं आंकी जानी चाहिए, बल्कि विद्यालय में बच्चों के मानसिक, शैक्षिक, बौद्धिक एवं तार्किक विकास पर जोर दिया जाता है।
कक्षा नर्सरी में रिया यादव प्रथम, दिव्यांशु द्वितीय, तथा आयुष तृतीय स्थान पर रहे, यलकेजी में मानवी पाण्डेय प्रथम, अयांश द्वितीय और स्वेक्षा तृतीय स्थान पर रहीं, यूकेजी में श्रद्धा यादव प्रथम, आदित्य द्वितीय और जीवा सिंह तृतीय स्थान पर रहीं, कक्षा एक में प्रियांशु यादव प्रथम, शिज़ा खान द्वितीय और अभिराज तृतीय स्थान पर रहे, कक्षा दो में मोहम्मद अहसान प्रथम, उत्कर्ष, लक्ष्य श्रीवास्तव द्वितीय स्थान पर रहे कक्षा तीन में अनम प्रथम, ज़ैद द्वितीय और विराट सिंह तृतीय, कक्षा चार में सिद्धांत यादव प्रथम, युसरा द्वितीय असद तृतीय, कक्षा पांच में अहमद प्रथम, सिद्धि वर्मा द्वितीय, कक्षा छः में विशेष राय प्रथम, अरमान और अंशु प्रजापति द्वितीय स्थान पर रहे.
इस अवसर पर रिया श्रीवास्तव, आयशा, राजेन्द्र, अनीता श्रीवास्तव, नीलू, वंदना पाण्डेय, विशाल पाण्डेय आदि अध्यापको के साथ ही साथ अभिभावकों की उपस्थित सराहनीय रही।