इफ्तार पार्टी में सैकड़़ों अकीदतमंदों ने मांगी देश व समाज के हित में दुआ

March 25, 2025 12:41 PM0 commentsViews: 57
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। इटवा तहसील के कठेला में र्पूव जिला पंचायत सदस्य व समाजसेवी इसरार अहमद और सदर तहसील के महापाली चौराहे पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य फिरोज आलम की तरफ से इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इफ्तार पार्टी में सैकड़ो की संख्या में रोज़ेदारों ने शिरकत की और मगरिब की आजान होने के साथ रोज़ा इफ्तार किया। कठेला में आयोजित इफ्तार पार्टी में एक हजार लोग शामिल रहे। इफ्तार के बाद रोज़ेदारों ने मुल्क और मिल्लत के लिए दुआएं मांगी और मगरिब की नमाज अदा की।

 

चौराहे पर फिरोज आलम के जनसम्पर्क कार्यालय पर सायं 6 बजे से पहले ब़ड़ी तादाद में रोजेदार इकठ्ठे होने लगे थे। कठेला में भी मगरिब की अजान से पूर्व रोजेदारों की कतारें कुर्सियों पर लग गईं। इस बीच फिरोज आलम ने कहा कि रोजेदारों को इफ्तार कराना सवाब का काम है। जबकि इसरार अहमद ने कहा कि  हमें भाई चारे की परम्परा और विरासत हर हाल में बचाए रखना होगा। हमार कठेला कौमी एकता क मिसाल रहा है। उन्होंने मुल्क में हिन्दू और मुसलमान के बीच यकजहती कायम रखने पर बल देते हुए हर किसी के त्यौहार को शांतिपूर्वक मनाने की भी अपील की।

कठेला के कार्यक्रम में इसरार अहमद क अलावा पूर्व ब्लाक प्रमुख इजहार अहमद, सपा नेता कमाल अहमद, सामामिजक कार्यकर्ता हारून अहमद, जिला पंचायत सदस्य इजहार अहमद, अनारू प्रधान, मुस्तकीम भाई, शबीहुल हसन, आरिफ मकसूद, निहाल चौधरी आदि शामिल रहे। महापाली के कार्यक्रम में पूर्व प्रधान फारूक अहमद, अनीसुर्रहमान, गुड्डू आदि शामिल रहे।

 

Leave a Reply