जिले की सभी साधन सहकारी समितियों पर लगेगा माइक्रो एटीएम- कुँवर विक्रम सिंह

March 26, 2025 5:23 PM1 commentViews: 2071
Share news

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। साधन सहकारी समितियों पर इसी वित्तीय वर्ष में माइक्रो एटीएम लगाने की कार्ययोजना तैयार की जा रही है। जहां से किसान किसी भी बैंक के एटीएम से धनराशि की निकासी कर सकेंगे। चेयरमैन ने बताया कि जल्द ही जिला सहकारी बैंक कृषि के अलावा घर, वाहन संबंधी ऋण भी दिया जाएगा।

उपरोक्त बातें जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष कुंवर विक्रम सिंह ने कही। वह बुधवार को जिला सहकारी बैंक कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। चेयरमैन ने कहा कि आने वाले समय में सभी समितियों पर दुग्ध समिति का गठन किया जाएगा। इसके बाद ग्राम पंचायत स्तर पर दूध का कलक्शन प्वाइंट होगा। इसको बढ़ावा देने के लिए पशुपालकों को जिला सहकारी बैंक से ऋण भी मुहैय्या कराने की योजना है।

जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष कुंवर विक्रम सिंह ने बताया कि सहकारिता वर्ष 2025 के तहत ब्लाक स्तरीय सहकारिता चौपाल लगाकर किसानों की समस्याओं का निदान ही नहीं, उनसे बेहतरी के लिए सुझाव भी मांगे जाएंगे। चौपाल में इफ्को के विविध उर्वरकों के लाभ से अवगत कराया जाएगा। अभी तक खेतों में उर्वरक छिड़कांव के लिए जिले में पांच ड्रोन उपलब्ध है। भविष्य में 10 ड्रोन और मिल जाएंगे। जिससे प्रत्येक ब्लाक पर एक-एक ड्रोन हो जाएगा।

उन्होंने बताया कि सीजन में खाद की किल्लत से जूझने वाले समितियों को उबारने के साथ ही किसानों को सहुलियत देने के लिए पहले 10 लाख की क्रेडिट लिमिट हुआ करती थी, भविष्य में मुख्यमंत्री की घोषणा के मुताबिक अब 15-15 लाख रूपये क्रेडिट लिमिट हो जाएगी। जिला सहकारी बैंक की शाखाओं में कर्मचारियों की घोर कमी के कारण 18 में से सिर्फ छह शाखाएं ही संचालित हैं। कर्मचारियों की तैनाती के लिए मुख्यमंत्री की ओर से सकारात्मक कदम उठाए जाने का आश्वासन मिला है। चेयरमैन ने बताया कि आने वाले समय में सभी ब्लाक क्षेत्र में नई आबादी वाले चौराहों, कस्बों में जिला सहकारी बैंक की नई शाखा खोलने की योजना है।

Leave a Reply