स्वर्ण व्यवसाई सुनील वर्मा हत्याकांड: शव जलाने वाले 6 अभियुक्तों को SOG व पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार
मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर मे लगी गोली, लुटे गये आभूषण व बाइक बरामद, सराहनीय कार्य हेतु संयुक्त टीम को एसपी अभिषेक महाजन ने 20 हजार रूपये से किया पुरुस्कृत
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। मोहना थाना क्षेत्र में स्वर्ण व्यवसाई सुनील वर्मा हत्या कांड का मोहना पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से मुठभेड़ कर गोली चलाई और तीन दिन के भीतर खुलासा कर दिया है। हत्या में शामिल 6 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजनें की तैयारी कर ली है। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। गिरफ्तार करने वाली टीम को एसपी ने 20 हजार का नगद इनाम देनें की घोषणा की है।
गिरफतारी के बाद पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया- कि हबीबुल्लाह अपनी बहन का सोने का हार कुछ महीने पहले बेच दिया था जिसको अब वापस देने का दबाव था और अन्य कर्ज में भी डूबा था इसलिए हबीबुल्लाह अपने पत्नी व लड़के के साथ मिलकर मृतक सूनील वर्मा से सोने का हार किसी भी हाल में लेने के लिए अपने लड़के शहजाद को बताया। शहजाद अपने तीन दोस्तो इरशाद, दिनेश कुमार उर्फ मन्जय़ व राहुल को पच्चीस-पच्चीस हजार रुपये देने का वादा करके उक्त घटना करने के लिए तैयार कर घटना वाले दिन अपने घर पर बुला लिया था।
हबीबुल्लाह ने सुनील वर्मा को हार खरीदने के लिए अपने पुराने घर बुला लिया और खुद अपनी पत्नी के साथ पैसा लाने के बहाने अपने पिता के घर चला गया। शहजाद व उसके तीनों मित्रों ने सुनील वर्मा के सिर पर एक लोहे की पाइप से प्रहार कर दिये जिससे सुनील वर्मा की मौके पर ही मृत्यु हो गयी, उसके बाद सुनील वर्मा द्वारा अपने साथ लाये गये सोने का हार व अन्य आभूषण हमलोग ले लिए तथा जमीन पर गिरे खून को पानी से साफ कर दिये।
उसकी लाश को हम चारो लोग एक जूट के बोरे में भऱ कर बाइक पर लाद कर उसको घर के पीछे के रास्ते सुनसान रास्ते से परसोहीया गांव के सिवान में रोड के किनारे फेक कर उसपर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दिये तथा मृतक के शव को आग लगाने के सम्बन्ध में पुछने पर बताये कि हमलोगो सीरीयल में देखे है कि पुलिस लोग फिंगर प्रिन्ट मिलाती है इसलिए हमलोग जला दिए जिससे उसकी पहचान न हो सके।
हम तीनों लोग सोने व चांदी के सामान को नेपाल बेचने जा रहे थे जब आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया। इस घटना में हबीबुल्लाह व उसकी पत्नी जुबैदा ने योजना बनाई थी तथा दिनेश उर्फ मन्जय हम तीनों के साथ सुनील वर्मा को मारने में शामिल था।