41 अग्निपीड़ितों को सांसद जगदंबिका पाल ने दिया राहत चेक

April 10, 2025 4:20 PM5 commentsViews: 239
Share news

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। विकास खंड जोगिया के ग्राम पंचायत दोहनी में 41 अग्नि पीड़ितों को सांसद जगदंबिका पाल ने चेक वितरित किया। चेक वितरित करते हुए सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि आज हमारी मोदी योगी की सरकार आपके इस दुख की घड़ी में आपके साथ खड़ी है आपका सांसद ही नहीं बल्कि पूरा प्रशासन आपके साथ है।

उन्होंने कहा मैं भरोसा दिलाता हूं कि हर सुख दुख की घड़ी में आपका सांसद आपके साथ खड़ा है। हमारी सरकार में मोदी तथा योगी जी निरंतर आप लोगों की चिंता करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जो गरीब परिवार किन्हीं कारण बस आवास से वंचित हो गए थे उनके लिए भी अब पुनः मोदी जी ने आवास योजना शुरू कर दी है जो भी पात्रता की श्रेणी में है उनको निश्चित ही आवास मिलेगा। हमारी सरकार हमेशा गरीबों की चिंता करती है।

इस अवसर पर उप जिला अधिकारी कल्याण सिंह मौर्या, नायाब तहसीलदार विजय श्रीवास्तव, कोतवाल जोगिया मनोज श्रीवास्तव, प्रधान प्रतिनिधि जमील अहमद, प्रभु यादव प्रधान जोगिया, आनंद सिंह सचिव मंडी समिति, कानूनगो राजेश गुप्ता, लेखपाल नीतू विश्वकर्मा, लेखपाल विजय यादव, लेखपाल बिंदुसार मौर्य, जय रंजन शर्मा, प्रधान शिवा तिवारी, रिंकू पाल, मुरारी सिंह, मनोज चौबे, कलावती देवी, उर्मिला, शिवपूजन जहीर सिद्दीकी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply