हालात साबित करते हैं कि बड़ी चालाकी से अर्जुन की हत्या की की गई?
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर। खेसरहा थाना क्षेत्र में तीन गांवों के संयुक्त सिवान में संदिग्ध हालात में 52 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की लाश पायी गई है। मृतक की पहिचान हो गई है। उसका नाम अर्जुन है और वह थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरा झहराव का निवासी बताया गया है। इस घटना से समूचे क्षे़त्र में सनसनी फैल गई है। लाश की हालत देख कर उसे बड़े शातिराना ढंग से कत्ल करने की कयासबाजियां चल रहीं हैं।
खसरहा थानान्तर्गत ग्राम उड़वलिया, बरनवार और महुआ गांवों के सिवान जहां मिलते थे, वहीं पर शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने एक व्यक्ति की लाश देखा। वह अजीबो गरीब अवस्था में थी। उसके पैर की चप्पलें लाश से करीब सौ मीटर दूर प़ड़ी हुई थीं। इसके अलावा मृतक के पैंट में लगी बेल्ट का बक्कल भी पीठ की तरफ लगा हुआ था। लेकिन लाश के शरीर पर किसी प्रकार की बहरी चोट के निशान नहीं थे। इसलिये गांव वालों की समझ में मौत का कारण समझ में नहीं आया और सबने उसे अकस्मात हुई मौत मान लिया।
लेकिन जब मौके पर पुलिस पहुंची और अन्य समझादार लोगों ने लाश की स्थिति देखी तो मौत के तरीके पर सवाल उठने लगे। जैसे कि मरने वाले ने अपनी पैंट का बक्कल पीठ की तरफ क्यों बांध रखा था? चप्पलें लाश से दूर उल्टी सीधी क्यों पड़ी थी? मरने वाला अपने गांव से दूर दूसरे गांव के सिवान में क्यों आया हुआ था? यह सब सवाल ऐसे थे जिनका जवाब पाये पाने उसे आत्महत्या करार देना थोड़ा कठिन हैं और मौत को संदिग्ध साबित करने के लिए काफी है।
बहरहाल खेसरहा पुलिस मौके पर फोरेंसिक टीम के साथ पहुंच कर जांच में लगी हुई थी। मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी मयंक द्धिवेदी ने भी जायजा लिया। इस बारें में खेसरहा थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि अभी परिजनों से कोई तहरीर नही मिली है। लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जायेगी।