इटवा थाना क्षेत्र के तीन गांवों में लगी आग से 60 बीघा फसल जल कर राख, दो दर्जन किसानों में हाहाकार
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। बृहस्पतिवार को इटवा थाना क्षेत्र के तीन गांवों के सीवान में आग लगने से गेहूं की फसल में आग लग गई। फायर बिग्रेड और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। मगर तब तक 60 बीघा फसल जलकर नष्ट हो गई। इससे लगभग दो दर्जन छोटे किसान पूरी तरह बर्बाद हो गये हैं। लोगों ने प्रशासन से किसानों की मदद की मांग की है।
ग्रामीणों के अनुसार आगलगी की पहली घटना ग्राम तुरकौलिया मे घटी। बृहस्पतिवार अपरान्ह गांव के खेत से गुजरे विद्युत तार पर एक कौआ के बैठने से तार से निकली चिंगारी से हुई। उस समय हवा भी तेज थी और फसल भी पूरी रह सूखी हुई थी। सो देखते ही देखते आग गेहूं की फसल में तेजी से फैल गई। जिससे तुरकौलिया गांव के बाबूराम का ढाई बीघा, गंगाराम का तीन बीघा, राजाराम का तीन बीघा, कुमारे का चार बीघा, सोमई का तीन बीघा, पियारे का ढ़ाई बीघा, झिनकू प्रसाद का तीन बीघा, कृष्णा प्रसाद का तीन बीघा, सोमई का डेढ़ बीघा, सुखराम का डेढ़ बीघा, राम अवतार का डेढ़ बीघा, हरीराम का डेढ़ बीघा, फकीर मोहम्मद का दो बीघा, मोल्हू का नौ बीघा, रामभवन का ढाई बीघा फसल जल गई।
वहीं एकलगी की दो आन्य घटदाओं में ग्राम ककरही निवासी हरीराम का तीन बीघा खेत जलने के साथ ग्राम मरवटिया गांव निवासी शरीफ हसन का चार बीघा, वदूद अली का चार बीघा व वारिस अली का चार बीघा जल राख हो गया। फायर बिग्रेड की टीम और ग्रामीणों के घंटो कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। नहीं तो और किसानों की फसल आग की भेंट चढ़ जाती। यह घटना अज्ञात कारणों से हूई बताई जाती है। क्षे़त्र के जय प्रताप सिंह, मकसूद, रमई प्रसाद, रामप्रकाश, शिव कुमार, मजनू, बकरीदन, कनिकराम, कब्बर व मुबारक अली ने किसानों जल्द मुआवजा दिलाने की मांग की।