खेत में भूसा बनाते समय ट्रैक्टर-ट्राली में लगी आग से दोनाें जल का भस्म, लाखों की क्षति
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। जोगिया थाना क्षेत्र के पलिया निधि गांव के पूरब सिवान में ट्रैक्टर में आग लग गई। इस घटना पर मौके पर ही एक ट्रैक्टर-ट्राली में भी आगे लग गई, जिससे वह जलकर नष्ट हो गयी। सूचना पर पहुंची अग्निशमन की टीम के प्रयास से आग पर काबू पाया गया। इस घटना में 5 लाख का का नुकसान बताया जा रहा है।
बताया गया है कि क्षेत्र के कपिया राजत गांव निवासी भवनाथ शुक्ल की ट्रैक्टर ट्रॉली से पलिया निधि गांव के सिवान में गेहूं के डंठल से खेत में कल दिन में भूसा बनाया जा रहा था। इसी बीच आग लग गई। आग लगा देख कर चालक सहित अन्य लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर भाग निकले। देखते देखते आग भयंकर रूप ले लिया। आग के भयंकर रूप को देखकर वहां मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल अग्निशमन विभाग को फोन कर लोग आग बुझाने में जुट गए। मौके पर अग्निशमन की गाड़ी पहुंचकर आग पर काबू पाया। तबतक ट्रैक्टर ट्रॉली पूरी तरह जल गई थी।
वहीं ग्रामीणों ने बताया कि आग बुझाने में देर हुई होती तो आस पास खड़ी फसल में आग लग जाती, जिससे सैकड़ो बीघे गेहूं की फसल नष्ट हो जाती। एसओ जोगिया पंकज कुमार पांडेय ने घटना स्थल पहुंचकर आग लगने कारण का जायजा लिया गया। ट्रैक्टर ट्रॉली पूरी तरह से जल गई है। आगे की करवाई की जा रही है।