मरीजों की बेहतरी के लिए आयुष्मान योजना से कई निजी अस्पतालों को जोड़ा जाएगा
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री की योजना अंतर्गत जनपद सिद्धार्थनगर में योजना की समीक्षा एवं योजना में सूचीबद्ध 11 चिकित्सालयों की जिज्ञासाओं के निराकरण के लिए राज्य स्तरीय चार अधिकारियों की टीम द्वारा संयुक्त जिला चिकित्सालय का निरीक्षण एवं योजना से जुड़े अस्पतालों की समीक्षा बैठक की गई।
राज्य स्तरीय टीम में डॉ. राजेन्द्र कुमार (संयुक्त निदेशक एस०एच०ए), डॉ. जकारिया चौहान, यज्ञेश श्रीवास्तव, क्रूपल देसाई ने डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम कोआर्डिनेटर डॉ. लक्ष्मी सिंह के साथ जिला संयुक्त चिकित्सालय स्थित आयुष्मान भारत कियॉस्क का निरीक्षण किया एवं योजना अंतर्गत भर्ती तीन मरीज़ों से मुलाक़ात किया।
समीक्षा बैठक सायं 4:30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी की अध्यक्षता में की गई। बैठक में नोडल अधिकारी, डिस्ट्रिक्ट इम्प्लीमेंटेशन यूनिट, योजना अंतर्गत सूचीबद्ध 8 सरकारी एवं 3 निजी चिकित्सालयों के सभी चिकित्सक एवं प्रबंधक तथा जनपद के ऐसे निजी चिकित्सालय जो योजना से जुड़ने के क्रम में है, उनके चिकित्सकों की उपस्थिति रही। संयुक्त निदेशक डॉ0 राजेन्द्र कुमार द्वारा कहा गया कि जिला संयुक्त चिकित्सालय में योजना के प्रचार प्रसार हेतु रजिस्ट्रेशन काउंटर पर बैनर एवं पोस्टर लगाए जाए एवं आयुष्मान भारत के मरीज़ों का उपचार प्राथमिकता पर सुनिश्चित किया जाए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सीमा राय ने कहा कि जल्द ही जनपद के मानक अनुरूप निजी चिकित्सालयों को भी जोड़ा जाएगा, जहाँ मेडिकल पैकेज की सुविधा आयुष्मान भारत लाभार्थियों को निःशुल्क दी जा सके।