अभाविप का “मिशन साहसी” आज से शोहरतगढ़ में प्रारम्भ
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रव्यापी अभियान मिशन साहसी का पोस्टर डीएम दीपक मीणा, एसपी विजय ढुल एवं सीओ सदर दिलीप सिंह के हाथों लांच हुआ । यह कार्यक्रम शोहरतगढ़ कस्बे में 13 नवंबर से 19 नवम्बर तक आयोजित है।
उक्त जानकारी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के संगठन मंत्री आकर्षण ने दी है। उन्होंने बताया कि “मिशन साहसी” कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को साहसी और आत्मनिर्भर बनाना है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सदैव समाजहित और राष्ट्रहित को ध्यान में रखकर विविध प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करती है और छात्राओं को साहसी बनाने हेतु पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी छात्राओं हेतु स्वयं रक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर रही है।