प्रमुख प्रकरण में प्रशासन ने ग़लत किया तो होगी आर-पार की जंग- माता प्रसाद पांडेय
एम.आरिफ़
इटवा, सिद्धार्थ नगर । डुमरियागंज ब्लॉक प्रमुखी को लेकर शुक्रवार को स्थानीय सपा कार्यालय पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर प्रसासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि कहा कि डुमरियागंज प्रमुख के अविश्वास प्रस्ताव प्रकरण में सत्ता के इशारे पर पुलिस द्वारा ब्लॉक प्रमुख मिठ्ठू प्रसाद के पुत्र राजकुमार उर्फ चिनकू यादव समेत समाजवादी के कई कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमा किया गया। विभिन्न प्रकार से इस्तीफा देने का दबाव बनाया जा रहा था। पर हम समाजवादी पार्टी के लोग चट्टान बन कर खड़े रहेंगे । उनके इस प्रकार के उत्पीड़न से हम समाजवादी बिल्कुल डरने वाले नही है।
माता प्रसाद ने कहा कि सत्ता के इशारे पर प्रसाशन द्वारा जो उत्पीड़न किया जरा है कत्तई बर्दाश्त नही किया जाएगा। उन्हों ने प्रसासन पर तंज कसते हुए कहा कि सत्ता के लोगों के इशारे पर प्रशासन को लोकतंत्र की हत्या नही करनी चाहिए । लोकतांत्रिक तरीके से बहस करवाकर निष्पक्ष चुनाव कराया जाये नही तो समाजवादी पार्टी आंदोलन को बाध्य होगी। पांडेय ने कहा पहले अविशस्वास प्रस्ताव पर 22 अगस्त को चर्चा होनी थी। पर सत्ता के लोगो के इशारे पर प्रसाशन द्वारा बाढ़ का कारण बताकर तिथि टाल कर 11 सिंतबर कर दी गयीहै। ऐसे में प्रशासन से यही अपेक्षा है कि निष्पक्ष तरीके से नियमानुसार चर्चा कराई जाए। अन्यथा पार्टी द्वारा एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार की लापरवाही के चलते प्रसाशन ने कई गांव मेरुण्ड होने के बाद भी मैरुण्ड घोषित नही किया । पहली बार बाढ़ से इतनी लोगों की जाने गयी है । इस बार बाढ़ से मरने वालों की संख्या अधिक है । सिर्फ डुमरियागंज में ही 6 मौते हुई इस तरह से जिले में दो दर्जन मौते हुई, जिसपर प्रसाशन द्वार कोई ठोस कदम नही उठाया गया। इससे यह प्रतीत हो रहा है की सरकार को जनता से कोई लेना देना नही है।