नई कृषि योजनाओं के बारे में किसानों को जागरूक करें कृषि वैज्ञानिक- सीडीओ
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में कृषि विज्ञान केन्द्र सोहना में आधा दर्जन कृषि वैज्ञानिकों की बैठक में किसानों को जविक खाद के बारे में जागरूक करने के अनुरोध के साथ् सरकार द्धारा संचालित योजनाओं को किसानों तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया है।
गुरुवार को हुई बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा काला नमक धान के किसानों एवम अन्य किसान बन्धु के सहयोग हेतु समय समय पर कृषि एडवाइजरी का सन्देश, बुलेटिन दूरभाष पर प्रसारित करने, गौशाला से निकलने वाले गोबर का प्रयोग जैविक खाद के रुप में करने हेतु तथा किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए उन्नत किस्म के बीज जैविक खाद का प्रयोग करने तथा प्रगतिशील किसान बन्धु के सहयोग से सभी कृषकों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए और सरकार द्वारा संचालित समस्त शासकीय योजनाओं का लाभ सभी किसानों को दिलाने के लिए विशेष प्रयास करने का अनुरोध किया गया।
बैठक में आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के प्रसार निदेशालय से उप निदेशक, प्रसार जनपद से जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी खण्ड विकास अधिकारी सहित कृषि विज्ञान केन्द्र के विषय वस्तु विशेषज्ञ तथा प्रगतिशील किसान बन्धु उपस्थित रहे l