मंत्री पुत्र के गाड़ी से कई किसान मरे, अखिलेश यादव  हाउस अरेस्ट, सपा का उग्र प्रदर्शन

October 4, 2021 2:24 PM0 commentsViews: 1016
Share news
अजीत सिंह

सपा जिलाध्यक्ष लाल जी यादव व उग्रसेन प्रताप सिंह को गिरफ्तार करती पुलिस

सिद्धार्थनगर। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा उर्फ टेनी महाराज के बेटे की गाड़ी से लखीमपुर खीरी में किसान बिल के विरोध में धरना दे रहे किसानों की मौत पर विपक्षी पार्टियों जबरदस्त उबाल उठ खड़ा हुआ है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सपा बसपा कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी पार्टियों के आला नेताओं को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा जैसे तैसे रात में सीतापुर तक पहुंच गई थीं मगर उन्हें भी गिरफ्तार कर सीतापुर के डाकबंगले में रोक दिया गया है।

सपा के कद्दावर नेता रामकुमार उर्फ चिनकू यादव को गिरफ्तार करती पुलिस

हालांकि यूपी पुलिस द्वारा इस दर्दनाक घटना पर मंत्री पुत्र सहित दर्जनों लोगों पर हत्या और गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। उक्त घटना से कानून व्यवस्था बिगड़ने की दर से यूपी पुलिस द्वारा प्रदेश में विपक्ष की तगड़ी राजनीति करने वाली कांग्रेस की प्रियंका, आप नेता संजय सिंह, बसपा के सतीश चंद्र मिश्रा, सपा के अखिलेश यादव, रामगोपाल यादव सहित अन्य दर्जनों नेताओं को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है।

पूर्व विधायक अनिल सिंह व विजय पासवान

सिद्धार्थनगर जनपद में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के गिरफ्तारी के विरोध में सपा जिलाध्यक्ष लालजी यादव के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट गेट के सामने सपाईयों ने सड़क जाम कर धरने पर बैठ गए। वे अखिलेश यादव की रिहाई की मांग कर रहे थे और सरकार विरोधी नारेबाजी कर रहे थे। उनकी मांग थी कि लखीमपुर खीरी में शामिल दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी हो। धरना दे रहे समाजवादी पार्टी के सभी नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और बाद में पुलिस लाइन ले जाया गया।
उक्त धरना प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष लालजी यादव के साथ सपा के जुझारू व शोहरतगढ़ विधानसभा प्रभारी उग्रसेन प्रताप सिंह, पूर्व विधायक अनिल सिंह, पूर्व विधायक विजय पासवान, कद्दावर नेता रामकुमार उर्फ चिनकू यादव, पूर्व नपा अध्यक्ष जमील सिद्दीकी, शशांक सिंह, चंद्रजीत यादव, सोनू यादव, घिसियावन यादव, विजय यादव, अब्दुल कलाम सिद्दीकी, बीरेंद्र तिवारी, मणीन्द्र मिश्रा उर्फ मशाल सहित कई सौ सपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply