एलिमकों कानपुर के सहयोग से 350 दिव्यांग छात्रों को मिलेगा सहयोगी उपकरण
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। समग्र शिक्षा अभियान के तहत राज्य परियोजना कार्यालय के निर्देश पर परिषदीय स्कूलों में पढ़ रहे दिव्यांग छात्र-छात्राओं के सहयोग हेतु बुधवार को बीआरसी बांसी पर एलिम्को द्वारा चिन्हांकन कार्य किया गया। इसमें बांसी तहसील के 350 चिह्नित बच्चों को एलिम्को कानपुर के सहयोग से दिव्यांग सहयोगी उपकरण वितरित किया जाएगा।
समेकित शिक्षा के जिला समन्वयक करुणापति त्रिपाठी ने बताया कि कैंप में 18 दृष्टिबाधित, 72 श्रवणबाधित, 170 बौद्धिक अक्षम, 90 अस्थि दिव्यांगता वाले बच्चे चिन्हित हुए। बच्चों के सहयोगी उपकरणों में ट्राई साइकिल, हियरिंग एड, कैलिपर, रोलेटर, सीपी चेयर, ब्रेल किट, सुग्यम केन आदि दिया जाएगा।
कैंप में एलिम्को के अमित कुमार, अस्थिरोग विशेषज्ञ अरविंद पाल, ऑडियोलॉजिस्ट राकेश पाण्डेय, नवीन मिश्र, विशेष शिक्षक अवनीश त्रिपाठी, प्रद्युम्न सिंह, प्रेम प्रकाश, उमेश मिश्र, प्रतिभा मौर्य, अनुराधा पांडे, सरिता श्रीवास्तव, चंद्रभान सिंह, संतोष कुमार, राघवेंद्र मिश्र, आशीष कुमार, अरुण कुमार, अखिलेश मिश्र आदि रहे।





