राजा सुहेलदेव की भव्य प्रतिमा का शिलान्यास पीएम मोदी जी करेंगे- मंत्री अनिल राजभर
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। प्रदेश के पिछड़ा वर्ग एवं दिव्यांगजन मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार महाराजा सुहेलदेव की जयंती पूरे प्रदेश में बड़े धूमधाम से मनाएगी। इस दौरान कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बहराइच में उनकी कर्मभूमि चित्तौरा में स्मारक बनेगा और भव्य प्रतिमा लगेगी। इस अहम परियोजना का शिलान्यास 16 फरवरी को खुद पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे।
काबीना मंत्री अनिल राजभर शनिवार को लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस पर पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर पहली बार सुहेलदेव की जयंती पर उनके पराक्रम और राष्ट्रसेवा भाव को असली सम्मान मिलने जा रहा है। आगामी 16 फरवरी (बसंत पंचमी) को इस बाबत आयोजित कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल रूप से संबोधित करेंगे। सीएम बहराइच में मौके पर मौजूद रहेंगे।
कार्यक्रम के दौरान बहराइच और श्रावस्ती के लिए कुछ बड़ी सौगातों की भी घोषणा हो सकती है। इससे चित्तौरा झील पर स्थित महाराजा सुहेलदेव की कर्मस्थली को अब एक अलग पहचान मिलेगी। मंत्री ने बताया कि इसके पहले भी महाराज सुहेलदेव के सम्मान में भाजपा में डाक टिकट जारी हुआ था और ट्रेन चलाई गई थी। प्रधानमंत्री की मंशा के अनुसार योगी आदित्यनाथ उसी क्रम को आगे बढ़ा रहे हैं। उस दिन प्रधानमंत्री चित्तौरा झील और महाराज सुहेलदेव के स्मारक के सुंदरीकरण के कार्यकमों का शिलान्यास भी करेंगे। स्मारक स्थल पर सुहेलदेव की भव्य प्रतिमा भी लगेगी।