अंतिम दिन जगदम्बिका पाल और डा. चन्द्रेश ने गहमा गहमी के बीच किया पर्चा दाखिल, कुल 17 उम्मीदवार

April 23, 2019 6:07 PM0 commentsViews: 2554
Share news

 

सिद्धार्थनगर। पर्चा दाखिले के अंतिम दिन यानी बुधवार को डुमरियागंज संसदीय सीट से भाजपा व कांग्रेस सहित आठ उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया। इस प्रकार नामांकन करने वालों की कुल तादाद 14 हो गई है। नामांकन का अंतिम दिन होने के कारण आज कलक्टेट में खूब गहमा गहमी रही। इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद देखी गई। अब कुल उम्मीदवारों की तादाद 17 हो गई है।

आज कलक्ट्रेट के इर्द गिर्द सुरक्षा घेरे से बाहर भाजपा प्रत्याशी और सांसद जगदम्बिका तथा कांग्रेस प्रत्याशी डा.चन्द्रेश उपाध्याय के समर्थक मंडराते रहे। तकरीबन एक बजे पहले सांसद जगदम्बिका पाल ने अपने प्रस्तावक व समर्थर्कों के साथ नामांकन किया।लगभग इसी समय कांग्रेस प्रत्याशी डा.चन्देश उपाध्याय ने नामांकन कराया। इस मौके पर काफी गहमा गहमी रही।

डा. चन्द्रेश के नामांकन के समय कांग्रेस नेता भी साथ थे। बाद में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वे वर्तमान चुनाव में शिक्षा, स्वास्थ और विकास  मुद्दा बनायेंगे। इसके अलावा उन्होंने कुपोषण नारी सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण के लिए भी काम करने का वादा किया। उनके नामांकन में पूर्वमंत्री और बस्ती के प्रत्याशी राजकिशोर सिंह, पूर्व सासंद मु. मुकीम, पूर्व विधायक अपिल सिंह, सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सच्चिदा पांडेय, प्रवक्ता अनिल सिंह, रंजना मिश्रा, किरन शुक्ला, पप्पू खान आदि शामिल रहे।

इससे पूर्व सांसद पाल ने जिला जेल के सामने के मैदान में एक जनसभा को सम्बोधित किया तथा आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी को हराने के लिए विपक्ष ने गठबंधन किया है जो विफल रहेगा., क्यों कि मोदी जी राष्ट्र के लिए खडे हैं इसलिए देश भी मोदी जी के साथ खड़ा है।

उनकी सभा को सम्बोधित करने पहुंची मत्री ने कहा कि यह चुनाव मोदी जी बनाम विपक्ष का है। पाल की सभा में केन्द्रीय मंत्री शिव प्रताप शुक्ल, बेसिक शिक्षामंत्री अनुपमा जायसवाल, आबकारी मंत्री जयप्रताप सिंह,राज्य मंत्री जय प्रकाश निषाद, भाजा जिलाध्यक्ष लीलजी त्रिपाठी, पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्रमणि सहित अनेक वरिष्ठ नेता व जिले के विधायक शामिल रहे।

 

Leave a Reply