श्री कृष्ण बाल विद्या मंन्दिर के प्रबंधक अनूप यादव ने माफ किया 3 माह का फीस
– कोरोना विषाणु को लेकर फीस माफ करने वाला जिले का पहला विद्यालय परिवार
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। शहर के श्री कृष्ण बाल विद्या मंदिर स्कूल के प्रबंधक अनूप यादव ने अपने स्कूल के छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक को कोरोना महामारी के कारण तीन सप्ताह के लॉक डाउन होने से 3 माह का फीस माफ करने का फैसला किया है। जिले में यह पहला स्कूल है जिसने फीस माफी की घोषणा किया है। इस बावत विद्यालय के प्रबंधक अनूप कुमार यादव व प्रधानाचार्य राम अवतार वरुण ने विद्यालय के छात्रों व अभिभावकों को पत्र जारी किया है।
जारी पत्र में लिखा है कि आपको सादर अवगत कराना है कि श्री कृष्ण बाल विद्या मंदिर जूनियर हाई स्कूल, इंदिरानगर, सिद्धार्थ नगर विद्यालय परिवार को अनावश्यक महामारी को देखते हुए सत्र 2020 अप्रैल, मई-जून का मासिक संपूर्ण रूप से नहीं लेने का निर्णय लिया है।
विद्यालय परिवार देश व समाज के दुख की इस घड़ी में आप लोगों से यह अपेक्षा करता है कि आप लोग लाके डाउन का पूर्णतः पालन करते हुए सामाजिक दूरी को बनाए रखें तथा अपने आसपास गरीबों एवं दीन दुखियों का यथासंभव मदद करते रहें तथा बच्चे घर में सुरक्षित शिक्षा कार्य भी करते रहे। आशा और विश्वास के साथ प्रबंधक अनूप कुमार यादव।