डुमरियागंजः अपना दल की खामोशी कहीं भाजपा के लिए तूफान पूर्व संकेत तो नहीं?
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज सीट पर मतदान में लगभग दस दिन शेष रह गये हैं। इस बीच भाजपा सरकार के सहयोगी अपना दल की भाजपा से नाराजी बरकरार है। हालांकि आज अपना दल प्रमुख अनुप्रिया पटेल भी आज शोहरतगढ़ में जनसभा कर भाजपा प्रत्याशी जगदमिका पाल के पक्ष में वोट मांगा, मगर हैरत है कि अपना दल के प्रमुख नेता सभा स्थल से गायब रहे। जाहिर है कि अपना दल के जमीनी कार्यकर्ता भाजपा की मदद करने से कतरा रहे हैं।
आज शोहरतगढ़ में अनुप्रिया पटेल की जनसभा हुई। यह कुर्मी बहुल इलाका है। यहीं से उनके दल के विधायक भी है, मगर विधायक अमर सिंह भी मौके से गायब रहे। हालांकि अपना दल विधायक अमर सिंह और भाजपा सांसद जगदम्बिका पाल में 36 का आंकड़ा है और विधायक ने उनके विरोध का एलान कर रखा है, लेकिन विधायक के अलावा पूरा जिला संगठन भी चुनाव में भाजपा के प्रति अनमनस्यक दिख रहा है।
अपना दल युवा शाखा के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत चौधरी, पार्टी के जिला अध्यक्ष सहित कोई भी भाजपा के साथ नहीं है। यही नहीं चुनावा प्रचार में भाजपा के लोग भी अपना दल के झंडे के प्रयोग से परहेज कर रहे हैं। सू़त्र बताते है कि अपना दल नेता अंदर ही अंदर भाजपा के खिलाफ माहौल बना रहे हैं। लोगों का कहना है कि अपना दल के लोग जिस खामोशी से अपना काम कर रहे है वह आने वाले दिनों में भाजपा के लिए खतरा बन सकता है।
अनुप्रिया पटेल भी वर्करों के बारे में कुछ नहीं बोलीं
आज शोहरतगढ़ में जनसभा करने पहुंची अपना दल अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल भी वहां बमुश्किल बीस मिनट रहीं। उन्होंने भी अपने सम्बोधन में अपने वर्करों को प्रत्यक्ष सा अप्रत्यक्ष रुप से कोई निर्देश नहीं दिया। यही नहीं जब पत्रकारों ने इस बारे में उनसे पूछा तो केवल इतना ही कहा कि अगर ऐसा है तो इस बारे में बात करेंगी। वैसे अनुप्रिया पटेल को इस विवाद की पूरी जानकारी है, जो पूर्व में ही उनको दी जा चुकी है।
हम विरोध नहीं कर रहे- हेमंत चौधरी
इस बारे में अपना दल युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत चौधरीसे बात की गई तो उन्होंने भाजपा के विरोध से इंकार किया और कहा कि न उनसे सहयोग मांग जा रहा है न ही वे मदद कर रहे हैं। फिलहाल उनका पूरा ध्यान अपने संगठन को धार देने का है।
हमसे ही नहीं हमारे झंडे से भी परहेज़- अनूप यादव
इसके बरअक्स अपना दल के आई टी सेल के प्रभारी अनूप यादव का कहना है कि भाजपा को हमारे झंडे से परहेज है। उन्हें हमारे पार्टी के वर्कर से परहेज है तो हम क्यों जायें उनकी मदद के लिए। हमारी पार्टी की अध्यक्ष जी ऊपरी स्तर पर अपना गठबंधन धर्म निभा रही हैं। यदि नीचे के स्तर पर हमसे भी सहयोग मांगा गयातो हम विचार कर सकते है।
बहरहाल सच जो भी हो, भाजपा और अपना दल के बीच चल रहा स्थानीय विवाद भाजपा प्रत्याशी जगदम्बिका पाल के लिए अच्छा संकेत नहीं है। कुर्मी बहुल इस क्षेत्र के कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक पप्पू चौधरी तो कुर्मी वोट डाइवर्ट करने काम करेंगे ही, यदि अपना दल पाल के विरोध में जाता है तो उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
शोहरतगढ़ में अनुप्रिया बोली़- आप प्रधानमंत्री को वोट देने जा रहे
शोहरतगढ़ की जनसभा में आज यानी गुरूवार को बोलते हुए अपना दल अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने कहा कि देश में मोदी जी को प्रधान मंत्री बनाने का फैसला ले लिया है। दूसरी तारफ अपनी राजनीतिक जमीन खिसकते देख विपक्ष मोदी जी के खिलाफ एकजुट हो गया है। उन्होंने कहा कि जोड़ियां ऊपर से बनती थी, लेकिन अब लोग (अखिलेश-माया) मोदी के डर से गठबंधन कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आप पाल जी को वोट देकर सांसद नहीं बल्कि मोदी जी को पीएम बनाने जा रहे हैं। अभी उन्होंने अजहर मसूद को वैस्विक आतंकी घोषित कर अपनी क्षमता का परिचय दे दिया है। इसलिये आप सब भाजपा और एनडीए के उम्मीदवारों को वोट देकर रास्ट की सुरक्षा और विकास में योगदान दें। सभा को भजपा के वरिस्ठ नेता व मंत्री शिव प्रतान शुक्ल ने भी संबोधित किया।