शिक्षकों ने प्रेरणा ऐप व अन्य समस्याओं को लेकर शोहरतगढ़ विधायक को सौंपा ज्ञापन

September 9, 2019 11:18 AM0 commentsViews: 277
Share news

निजाम अंसारी

  शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। प्रदेश सरकार द्वारा परिषदीय विद्यालयों में बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाने को लेकर प्रेरणा एप्प को लांच किया गया है, जिसकी अपनी अलग समस्या है साथ ही साथ उससे जुड़ी समस्या भी है जिससे शिक्षक समाज दुखी है।

सरकार की ओर से जारी किए गए फरमान के मुताबिक 5 सितंबर से प्रेरणा ऐप के माध्यम से अध्यापकों को विद्यालय से जुड़े विभिन्न क्रियाकलापों की सूचना को देने साथ ही शिक्षकों की उपस्थिति सेल्फी के माध्यम से प्रेरणा ऐप पर दिया जाना है। प्रेरणा ऐप पर सूचना ना देने के विरोध के साथ-साथ शिक्षकों व विद्यालयों से जुड़ी अन्य समस्याओं को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर शोहरतगढ़ ब्लॉक के शिक्षकों ने विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ विधायक चौधरी अमर सिंह को ज्ञापन सौंपकर प्रदेश सरकार से समस्याओं के निदान की मांग की।

शिक्षकों ने दोपहर बाद शोहरतगढ़ स्थित विधायक कार्यालय पर पहुंचकर विधायक को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन सोते हुए शिक्षकों ने कहा कि सरकारनये नये फरमान जारी कर शिक्षकों का मानसिक उत्पीड़न कर रही है। शिक्षक अपने कर्तव्यों का सही ढंग से जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करते  हुए बच्चों को शिक्षा देने का कार्य प्रतिदिन करता है। साथ ही विद्यालय पर बच्चों को मध्यान्ह भोजन व्यवस्था उपलब्ध कराना जूता, मोजा वितरण, ड्रेस वितरण, स्वेटर वितरण ,पाठ्यपुस्तक वितरण, साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाओं के संचालित करने का काम भी शिक्षक ही करता है। शिक्षकों से तमाम प्रकार के कार्य अनावश्यक रूप से जबरन लिया जाता है, जिससे शिक्षक को उत्पीड़न का शिकार होना पड़ता है। अध्यापक अपने शिक्षण कार्यों के अलावा कोई भी काम करने के लिए अब तैयार नहीं हैं।

शिक्षकों ने यह भी कहा कि सरकार प्रेरणा एप लॉकर शिक्षकों को कहीं ना कहीं चोर साबित करने का प्रयास कर रही है, साथ ही ऐप के माध्यम से दी जाने वाली सेल्फी की सूचना से शिक्षक शिक्षिकाएं व बच्चे सुरक्षित नहीं रह सकते हैं, ऐसे में सरकार का इस फरमान को शिक्षक समाज किसी भी हालत में स्वीकार नहीं करेगा।

शोहरतगढ़ विधायक चौधरी अमर सिंह ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक समाज के पथ प्रदर्शक होते हैं, बच्चों के भविष्य को संवारने का काम करते हैं। शिक्षकों के स्वस्थ मन से बच्चों को शिक्षा तभी दे सकता है जब वह स्वस्थ मन विचार को लेकर हर दिन विद्यालय पहुंचे अगर उसे किसी प्रकार की मानसिक उत्पीड़न की घटना से जूझना पड़ेगा तो वह बच्चों को बेहतर ढंग से शिक्षा नहीं दे पाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं की मांग को प्रदेश सरकार तक पहुंचाते हुए समस्याओं को दूर कराने का प्रयास होगा। इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष लालजी यादव, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष मुस्तन शेरुल्लाह ,महामंत्री सुरेंद्र प्रसाद, कोषाध्यक्ष विनायक त्रिपाठी, उपाध्यक्ष कृपाशंकर त्रिपाठी,माध्यमिक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष राम विलास यादव, शिक्षक पप्पू यादव, जीत बहादुर चौधरी, प्रमोद कुमार चौधरी, रविंद्र कुमार गौड़, कमलाकांत, राजकुमार ललन राम रविंदर सिंह सुरेश चौधरी इंद्रजीत अवधेश पाल जग जहान विजय बहादुर ब्रह्म प्रकाश सिंह ,छेदी मल्ल,  ललन राम, अपूर्व श्रीवास्तव, जगजहाँ , महेश त्रिपाठी, प्रीतम कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

 

Leave a Reply