बसपा की सरकार बनी तो विदा होंगे मलाई काटने वाले अफसर- अरशद खुर्शीद
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर। बहुजन समाज पार्टी के नेता और इटवा सीट के प्रत्याशी अरशद खुर्शीद ने कहा है कि बसपा सरकार बनने पर जिले में मलाई काट रहे एक खास गुट के अफसरों की विदाई कर उनके स्थान पर दबे कुचले वर्ग के अफसरों को लाया जायेगा, ताकि समता मूलक समाज की स्थापना हो सके।
यहां जारी एक बयान में हाजी अरशद खुर्शीद ने कहा है कि सपा सरकार अपने को समाजवादी कहती है, लेकिन सिद्धार्थनगर में बैठाये गये अफसरों की सूची देख कर लगता नहीं कि वह समाजवाद चाहती है। जिले में अल्पसंख्यक, दलित और पिछड़े वर्ग के अफसरों की जगह एक खास गुट के लोग बैठाये गये हैं, जिससे कमजोर तबके के हितों की रक्षा नहीं हो पा रही है।
उन्होंने कहा कि जिले में दलित, मुस्लिम और अति पिछड़ों की कोई सुनने वाला नहीं है। इसलिए कि सारे मलाईदार पदों पर बडे़ लोग बैठे हैं। जिलाधिकारी से लेकर सीडीओ, पीडी, डीडीओ, कृषि निदेशक, पंचायत राज विभाग पर उन्हीं का कब्जा है। जनता उनकी कार्यशैली को पांच साल से झेल रही है।
उन्होंने कहा कि अगले चुनाव में बसपा की सरकार बनते ही ऐसे अफसरों को विदा करना पहला कदम होगा। उन्होंने कहा कि अभी वक्त है, जो न्यायप्रिय अफसर के रूप में काम करेगा, वही अगली सरकार में पद पर रहेगा, अन्यथा उन्हें कहीं भी अच्छी पोस्टिंग नहीं मिलेगी।
उन्होंने अंत में कहा कि इस सरकार और अफसरों की वजह से जनता त्रस्त है। वह आने वाले चुनाव में सपा का बोरिया बिस्तर बंधायेगी और बसपा सरकार सपा के इन चाटुकार अफसरों को कुर्सी से हटायेगी।
12:20 PM
Arshad Khursheed bhai jaise neta hi desh ki halat mein sudhar
La sakte hain..is baar itwa mein bsp ko hi aana chahiye.
12:27 PM
Arshad Khursheed bhai jaise neta ki hi zaroorat humare desh ko hai..itwa mein is baar bsp.ko hi aana hai..in sha allah