छापे में अवैध शराब बरामद, डेढ़ कुंतल लहन नष्ट की गई
अमित श्रीवस्तव
मिश्रौलिया, सिद्धार्थनगर। चुनाव आचार संहिता के बाद जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर कुणाल सिल्कू, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डॉ0 धर्मवीर सिंह के सख्त निर्देश पर रविवार को आबकारी व मिश्रौलिया थानाध्यक्ष अलोक कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस की संयुक्त टीम के साथ मिश्रौलिया थाना अंतर्गत ओदनताल गाँव में अवैध कच्ची शराब के लिए दबिश दिया, दबिश के दौरान मुखबिर की सूचना पर टीम ने ग्राम ओदनाताल में नंदे पुत्र हरिद्वार के घर व घर के आस पास में सघनता से तलाशी ली।
तलाशी के दौरान घर के अंदर व घर के आस पास छिपाकर रखे गए 50 डिब्बों में लगभग डेढ़ कुंतल (लहन) महुआ तथा 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया । महुआ, (लहन) व कच्ची शराब बनाने वाले उपकरण को टीम ने मौके पर नष्ट कर दिया।
इसके अलावा कच्ची शराब को अपने कब्जे में लेकर अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा में अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही किया । दबिश के दौरान आबकारी निरीक्षक बांसी व आबकारी निरीक्षक इटवा मय स्टाफ के साथ, थानाध्यक्ष मिश्रौलिया अलोक कुमार श्रीवास्तव मय पुलिस फोर्स के मौजूद रहे।