जंगे आजादी में अवंतीबाई के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता-माता प्रसाद पांडेय
विजय यादव
सिद्धार्थनगर। देश की आजादी दिलाने के लिए वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी ने 1857 के क्रांति में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था। उनके बहादुरी से अंग्रेज़ी हुकूमत थर थर कांपती थी। जिसका नतीजा रहा कि पूरे देश के लोग वीरांगना अवंती बाई के अगुवाई में अंग्रेजों को भगाने के लिए खडे़ हो गये। ऐसे लोगों की ही देन है की हम लोग आज खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उनके त्याग व बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
यह बातें पूर्व विधान सभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहीं। वह समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर वीरांगना महारानी अवंती बाई लोधी के 190वीं जयंती के अवसर पर आयोजित गोष्ठी में बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अल्प आयु में इनकी शादी मध्य प्रदेश के रामगढ़ रियासत के जिला मंडला राजा लक्ष्मण सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह से हो गई थी।
पांडेय ने कहा कि बचपन से तलवार बाजी एवं घुड़सवारी में अवंती बाई निपुण हो गई थी। जिसके बूते उन्होंने अंग्रेजों से जमकर लोहा लिया था। अंग्रेज़ी से सेना से जब वह घिर गयी तो उन्होंने उनकी गुलामी को कबूल नहीं किया और स्वयं अपने प्राणों की आहुति दे दी।
सपा जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक लालजी यादव ने कहा कि वीरांगना महारानी अवंती बाई लोधी का जन्म पिछड़े वर्ग के लोधी राजपूत घराने में 16 अगस्त 1831 को मनकेहणी जिला सिवनी जमींदार राव जुझार सिंह के घर हुई थी। मैं ऐसे साहस एवं सौर्य की प्रतिमूर्ति महारानी अवंती बाई लोधी की जयंती पर कोटि कोटि नमन करता हूँ।
गोष्ठी को जिला पंचायत सदस्य बेचई यादव, अनूप यादव, जोखन चौधरी, चंद्रजीत यादव, कार्यक्रम के आयोजक प्रधान रामसेवक लोधी, विजय यादव, सोनू यादव, अब्दुल कलाम सिद्दीकी, केपी कन्नौजिया, जेपी यादव, तुफैल अहमद, शशांक त्रिपाठी, रोहित श्रीवास्तव,सब्बू सलीम आदि ने संबोधित किया।
इस दौरान बीडीसी जवाहर लाल लोधी, कन्हैया लोधी, सोनू लोधी, विश्व भर लोधी, राम शंकर लोधी, मनोज लोधी, अर्जुन लोधी, शिव कुमार लोधी, अमर सिंह लोधी, चौथी लोधी, चंद्रिका लोधी, बदरी लोधी, मनोज लोधी, अनूप लोधी समेत सैकड़ों लोधी समाज के लोग को पूर्व विधान सभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय व सपा जिलाध्यक्ष लाल जी यादव ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाया। उन लोगों से पार्टी की नीतियां एवं अखिलेश यादव के विकास कार्य को समाज लोगों में पहुंचाने की अपील किया।