पुलिस ने अवैध मिट्टी खनन में लगी दो ट्रैक्टर ट्राली व जेसीबी मशीन को मौके से पकड़ा
अमित श्रीवास्तव
सिद्धार्थनगर, मिश्रौलिया। थाना क्षेत्र के करौदा खालसा में हो रहे अवैध मिट्टी खनन की शिकायत पर खनन अधिकारी ने कार्यवाही करते हुये दो ट्रैक्टर ट्राली मय मिट्टी लोड एक जेसीबी मशीन को पकड़कर मिश्रौलिया पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। बतादें कि इस क्षेत्र में अरसे से मिट्टी खनन जारी है, मगर जिम्मेदार विभाग इस पर आंख बंद कर सो रहा था।
थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि खनन अधिकारी ने 13/14 जनवरी की रात को पता चला कि अवैध खनन करने वालों का गिरोह करौदा खालसा में जम कर खनन कर रहा है। इसमें कई ट्रेक्टर ट्राली लगे हुए हैं । खबर पाकर पुलिस ने तत्काल छापा मारा और मौके पर खड़े दो ट्रैक्टर ट्राली और एक जेसीबी मशीन को सीज कर थाने में खड़ा करा दिया।
इन वाहनों के खिलाफ अवैध परिवहन की कार्यवही की गयी है। कार्यवाही जिला खनन अधिकारी ने की है। सीज किये गये ट्रैक्टर ट्राली व जेसीबी मशीन थाना परिसर में खड़ी है। इस कार्यवाही के बावजूद भी अवैध तरीके से मिट्टी खनन करने वाले खनन माफियाओं में कोई डर नही देखने को मिल रहा है।