आयुष्मान भारत योजना में नि:शुल्क इलाज के लिए कार्यशाला का आयोजन किया हुआ
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोगिया में आयुष्मान भारत योजना कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत लाभार्थी मरीज़ों को भर्ती करने की प्रक्रिया एवं योजना के तहत दिए जाने वाले नि:शुल्क इलाज की विस्तृत जानकारी चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ़ को दिया गया।
योजना के बारे में जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम समन्वयक, आयुष्मान भारत डा. लक्ष्मी सिंह ने बताया कि योजना के अंतर्गत कुल 1418 मैडिकल एवं सर्जिकल पैकेज हैं जिनमें जानवर, साँप, बिच्छी के काटने, तेज बुखार, डेंगू, मधुमेह से लेकर बड़े बड़े ऑपरेशन सम्मिलित हैं।
अधीक्षक डा. मानवेंद्र पाल ने समस्त स्टाफ़ को निर्देशित किया कि आयुष्मान भारत लाभार्थियों को चिन्हित कर योजना के समस्त लाभ दिए जाएँ। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लाभार्थियों को योजना की समस्त सुविधाएँ मिल सकें इसलिए पाँच नए सरकारी चिकित्सा इकाइयां योजना के अंतर्गत जोड़ी गई है।
नई इकाईयों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उसका बाज़ार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोगिया, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोटन, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुनियाँव एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बासी हैं। इन पाँच नए अस्पतालों के जुड़ जाने के बाद अब जनपद में योजना अंतर्गत कुल नौ अस्पताल सूचीबद्ध हैं।
जिले में यहाँ करा सकते हैं मुफ्त इलाज
1. जिला संयुक्त चिकित्सालय
2. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, उसका बाज़ार
3. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जोगिया
4. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, लोटन
5. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, खुनियांव
6. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, बांसी
7. विनोद प्रकाश लाइफ़ केयर मल्टीस्पेशियलिटी एंड ट्रॉमा सेंटर, थरौली
8. वात्सल्य हॉस्पिटल, थरौली
9. आमान हॉस्पिटल, बढ़नी