जिला अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत हो रहा नि:शुल्क इलाज, और सुविधाएं जाने
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। जिला संयुक्त चिकित्सालय में आयुष्मान भारत योजना के तहत कई रोगों का निःशुल्क इलाज किया जा रहा है। इस योजना से डायलसिस और हड्डी टूटने जैसी खतरनाक दुर्घटनाओं का इलाज भी फ्री में किया जा रहा है। आइये जानते हैं इस योजना के लाभ और पात्रता की जानकारी।
योजना की समन्वयक डा. लक्ष्मी सिंह ने बताया कि इस समय श्रीमती आशा उम्र 59 निवासी पनेरा, थाना मोहाना, का दांया फ़ोरआर्म फ्रैक्चर हो गया था जिन्हें
इम्प्लांट डालकर हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर के के यादव द्वारा आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत सर्जरी की गई।
इसके अलावा शकुंतला देवी जिनकी उम्र 50 वर्ष है ये
नगनवरिया पूरब, थाना इटवा की निवासी हैं।
इन्हें हफ़्ते में दो बार डायलिसिस कराया जा रहा है।
डॉक्टर सी बी चौधरी द्वारा इलाज किया जा रहा है। मरीज़ के अटेंडेंट द्वारा बताया गया कि पूर्व में गोरखपुर में प्राइवेट अस्पताल में हफ्ते में दो बार डायलिसिस कराने एवं मरीज़ को ले जाने ले आने में काफ़ी पैसे ख़र्च हो रहे थें। वहीं अब जिला अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत हर हफ़्ते 2 सिटिंग डायलिसिस नि:शुल्क किसा जा रहा है।
डॉ लक्ष्मी सिंह जिला समन्वयक आयुष्मान भारत एवं आकाश मिश्रा ने आरोग्य मित्र के साथ जाकर मरीज से उसके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली एवं ट्रांजेक्शन मैनेजमेंट सिस्टम TMS पोर्टल पर क्वैरी निस्तारण हेतु आरोग्य मित्र से जानकारी साझा किया गया।
आयुष्मान भारत अन्तरगत जिला संयुक्त चिकित्सालय में ओपीडी के पास बने आयुष्मान भारत आरोग्य मित्र चेम्बर में अनूप पाण्डेय के पास मरीज रजिस्टर करा के योजना अन्तरगत नि:शुल्क ईलाज करा सकते हैं।
आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत उत्तर प्रदेश के किसी भी जनपद में योजना से जुड़ें चिकित्सालयों की सूची sachis.in वेबसाइट पर “लिस्ट ऑफ इम्पैनल्ड हॉस्पिटल्स” पर क्लिक करने पर खुल जाएगा। जनपद एवं विशेषज्ञता के अनुसार सूचीबद्ध चिकित्सालयों की सूची इस वेबसाइट पर देख सकते हैं।
आयुष्मान भारत लाभार्थी सूची में अपना नाम देखने हेतु mera.pmjay.gov.in वेबसाइट पर राशन कार्ड, मोबाइल नंबर, नाम, से अपना नाम चेक कर सकते हैं। साथ ही समस्त आशा बहुओं को लाभार्थी सूची उपलब्ध कराई गई है।
अगर आयुष्मान कार्ड पूर्व में किसी वी०एल०ई० द्वारा बनाया गया है मगर लाभार्थी को उपलब्ध नहीं कराया गया है और उसे इलाज हेतु तत्काल आयुष्मान कार्ड की ज़रूरत है, तो प्रधानमंत्री लाभार्थी पत्र/ मुख्यमंत्री लाभार्थी पत्र/ प्लास्टिक कार्ड / आशा के पास उपलब्ध सूची में दी गई HHID देकर सूचीबद्ध चिकित्सालयों में आरोग्य मित्र द्वारा कार्ड निकलवाया जा सकता है।
परिवार में सभी सदस्यों का नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड निर्गत किया जाना है। कार्ड बनाए जाने हेतु ज़रूरी डॉक्युमेंट्स – प्रधानमंत्री लाभार्थी पत्र/ मुख्यमंत्री लाभार्थी पत्र/ प्लास्टिक कार्ड / आशा के पास उपलब्ध सूची में दी गई HHID, राशन कार्ड एवं आधार कार्ड।