आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए गांव-गांव लग रहे हैं शिविर

September 18, 2021 6:04 PM0 commentsViews: 435
Share news

-तीन दिनों में 900 लोगों के स्वास्थ्य विभाग ने बनवाए कार्ड

-कार्ड बनाने के लिए विभाग चला रहा है आपके द्वार आयुष्मान 2.0 पखवाड़ा

अजीत सिंह

मिठवल ब्लॉक के पोखरभिटवा गांव में लगे शिविर में लाभार्थी कार्ड बनवाते स्वास्थ्य कर्मी

सिद्धार्थनगर। पीएम जन आरोग्य योजना व सीएम जन आरोग्य अभियान (आयुष्मान भारत) में चयनित लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग जिले में आपके द्वारा आयुष्मान 2.0 पखवाड़ा चलाया गया है। पखवाड़े में 63 हजार परिवारों तक पहुंच कर कार्ड बनाने का लक्ष्य है। इसके लिए गांव-गांव जन सेवा केंद्र संचालक (वीएलई) के माध्यम से शिविर लगाए गए हैं। विगत तीन दिनों के भीतर विभाग ने 900 से अधिक लोगों के कार्ड बनाए हैं।

शत प्रतिशत कार्ड बने इसके लिए विभाग के अधिकारी लाभार्थियों को प्रेरित करने में जुटे हैं। दरअसल, आयुष्मान भारत योजना के शुभारंभ के तीन वर्ष से अधिक का समय बीत चुका है। इसके बाद भी बड़ी संख्या में लाभार्थियों के कार्ड नहीं बन सके हैं। राज्य सरकार ने इसी को ध्यान में रखकर आपके द्वारा आयुष्मान 2.0 पखवाड़े का शुभारंभ किया गया है।

16 सितंबर से शुरू हुआ पखवाड़ा 30 सितंबर तक चलेगा

इस बीच 63 हजार परिवारों में आयुष्मान कार्ड बने इसके लिए गांव-गांव शिविर लगाए जा रहे हैं। विभाग ने माइक्रोप्लान के मुताबिक 167 जन सेवा केंद्र संचालकों को आयुष्मान कार्ड बनाने का जिम्मा सौंपा है।

आयुष्मान भारत की जिला समन्वयक डॉ. लक्ष्मी सिंह ने बताया कि लाभार्थियों के अधिक से अधिक कार्ड बनें इसके लिए लगातार गांव का भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। शनिवार को नौगढ़ ब्लॉक के रामनगर गांव का भ्रमण करते हुए लाभार्थियों को शिविर स्थल तक आशा कार्यकर्ता के माध्यम से पहुंचा कर कार्ड बनवाए गए। इस गांव में वीएलई ने 70 लोगों के कार्ड बनाए हैं। रामनगर की लाभार्थी शिल्पी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने आयुष्मान कार्ड बनवा दिया है। स्वास्थ्य सेवा में इसका उपयोग करेंगे। पीएम की यह योजना गरीबों के लिए वरदान है। जिला ग्रीवांस मैनेजर आकाश मिश्रा ने बताया कि मिठवल ब्लॉक के पोखरभिटवा व दानोंकुइंया गांव का भ्रमण कर लोगों को आयुष्मान योजना व कार्ड के बारे में जानकारी देते हुए शिविर स्थल तक जाने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद लगभग 70 लोगों ने कार्ड बनवाया।

छूटे परिवारों पर विशेष फोकस

योजना के जिला सूचना तंत्र प्रबंधक प्रत्युश दूबे ने बताया कि जिन परिवारों में एक भी कार्ड नहीं बनें हैं, उन पर विशेष फोकस किया गया है। छूटे परिवारों में कम से कम एक कार्ड बन जाए इसके लगातार प्रयास हो रहे हैं। आशा कार्यकर्ताओं का भी विशेष सहयोग लिया जा रहा है।

इस दिवस बनें इतने कार्ड

दिवस        बने कार्ड

16 सिंतबर          280

17 सितंबर          296

18 सितंबर          324

आयुष्मान भारत योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। शत- प्रतिशत कार्ड बनें इस पर विशेष फोकस है। छूटे परिवारों में एक कार्ड जरूर बनें इसके भी प्रयास किए जा रहे हैं। नोडल अधिकारियों के साथ गांव-गांव भ्रमण कर लाभार्थियों को प्रेरित करते हुए कार्ड बनवाए जा रहे हैं।

Leave a Reply