आयुष्मान भारत योजना से हो रहे हैं गंभीर बीमारियों के इलाज व सर्जरी- डा. लक्ष्मी सिंह
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। जिला संयुक्त चिकित्सालय में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को समुचित सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। यहां पर योजना से संबंधित लाभार्थियों के गंभीर बीमारियों का इलाज होने के साथ ही जरूरत पड़ने पर छोटे बड़े पथरी, हर्नियां या हाथ पैर में फ्रैक्चर होने पर ऑपरेशन भी किये जा रहे है।
उक्त जानकारी जिला कार्यक्रम समन्वयक डा. लक्ष्मी सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि 44 वर्ष की श्रीमती महेंद्र लक्ष्मी विकास खंड उसका बाजार के ग्राम रेहरा बाज़ार निवासी के हाथ की हड्डी फ्रैक्चर हो गई थी। इनके मेटाफीसियल फ्रैक्चर में ह्यूमरस इन्टरलॉक प्लेट सर्जरी कर के डाला गया है। हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. केके यादव द्वारा प्लेट डालकर सर्जरी की गई है जो पूर्ण रूप से सफल रहा।
इसके अलावा विकास खंड उसका बाजार के ग्राम मेहदीया बुजुर्ग निवासिनी श्रीमती किरण देवी उम्र 36 वर्ष के पथरी का सफल ऑपरेशन किया गया। विकाश खंड बांसी के ग्राम तेजगढ़ के धर्मेंद्र जिनकी उम्र 28 वर्ष थी, इनका हर्नियां का सफल ऑपरेशन हुआ है।