आयुष्मान योजना के लाभार्थियों को लाभ पहुँचाने में ज़रा भी लापरवाही न बरती जाए- दीपक मीणा
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। संयुक्त जिला चिकित्सालय के सभागार में आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत अस्पताल के सभी चिकित्सकों की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने जिला चिकित्सालय के सभी चिकित्सकों को आयुष्मान के अंतर्गत अधिक से अधिक लाभार्थियों को लाभान्वित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के लाभार्थियों को लाभ पहुँचाने में ज़रा भी लापरवाही न बरती जाए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आर. के. मिश्रा ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना सरकार की बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है। अधिकाधिक लाभार्थियों को लाभान्वित करने के लिए सामूहिक रूप से सभी चिकित्सक एवं स्टाफ को प्रयास करने की ज़रूरत है।
जो चिकित्सकीय सुविधाएँ जिला चिकित्सालय में नहीं उपलब्ध हैं, उनके लिए आस पास के जनपद के अस्पतालों में रेफ़र करने के संबंध में जानकारी एवं अस्पतालों की सूची जिला कार्यक्रम समन्वयक डा. लक्ष्मी सिंह द्वारा दी गई। अब तक इस योजना के तहत संयुक्त जिला चिकित्सालय में लाभान्वित हो चुके लाभार्थियों की संख्या- 255