एएनएम व आशा मिलकर आयुष्मान भारत योजना का गोल्डेन कार्ड बनवाएं- डीएम
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने उपस्थित सभी एएनएम, आशा बहुओं को निर्देश देते हुए कहा कि सभी लोग लगकर जरूरतमंदो का गोल्डेन कार्ड बनवायें। आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को चिन्हित कर इलाज के लिए अस्पताल में भेजे। माइक्रो प्लान के अनुसार टीकाकरण करायें तथा समस्त गर्भवती महिलाओं व बच्चों का भी नियमित टीकाकरण करायें तथा उनकी डिलिवरी स्वास्थ्य केन्द्र पर ही कराये। डिलेवरी के पश्चात मिलने वाली प्रोत्साहन धनराशि लाभार्थी के खाते में समय से प्रेषित करा दें।
उक्त बातें जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत एवं समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक के दौरान कही। समीक्षा बैठक की अध्यक्षता डीएम दीपक मीणा ने की। इस दौरन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सीमा राय, उप जिलाधिकारी नौगढ़ उमेश चन्द्र निगम, डा. प्रशान्त अस्थाना एवं सभी एएनएम, आशा बहुओं की उपस्थिति में विकास खण्ड कार्यालय नौगढ़ में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।